Breaking News

दहेज मृत्यु के प्रकरण में आरोपी पति एवं ससुर चढे बलौदा पुलिस के हत्थे,

 रायपुर (छ.ग.)

20/Jan/2023,

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो,

थाना बलौदा के मर्ग क्रमांक 06/23 की जांच के दौरान मृतिका के माता पिता एवं गवाहों के कथनों के आधार पर मृतिका शिवानी की मृत्यु उसके उसके पति रितेश कुर्रे ससुर रामकिशून एवं अन्य के द्वारा दहेज कम लाने एवं मायके से नगदी 5 लाख रूपये लाने की बात पर से मानसिक रूप से प्रताडित होकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 27/२३ धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। नवविवाहिता की मृत्यु से संबंधित होने से गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना बलौदा से विशेष टीम का गठन किया गया, जिनके द्वारा आरोपी पति रितेश कुर्रे एवं रामकिसुन को विधिवत गिर. कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालिका को बाल संप्रेषण गृह दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में चंद्रशेखर परमा, उप पुलिस अधीक्षक उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि प्रमोद महार , प्र.आर. अरूण कौशिक, म.प्र.आर. राजकुमारी मार्को एवं आर. दिलीप माथुर का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …