गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग का दौरा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन, अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दें पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, पंचायत सचिव उमाशंकर शर्मा निलंबित,

रतलाम,

26 /jan/2023,

 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह रतलाम में नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड पर प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा।इस अवसर पर  मुख्य अतिथि प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।  मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित  किया जाएगा

रतलाम,

26 /jan/2023,

प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग के निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री डंग 26 जनवरी को प्रातः 8:15 बजे जिला भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री डंग 26 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे इसी दिन दोपहर 3:00 बजे रतलाम से सुवासरा जिला मंदसौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे

रतलाम,

26 /jan/2023,

लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम के कालिका माता सांस्कृतिक मंच पर किया जाएगा। शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होने वाले आयोजन में तारीक अंसारी एवं उनके दल द्वारा देश भक्ति गीत तथा उज्जैन के हरेश्वर पोद्दार एवं उनके दल द्वारा मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों से अधिकाधिक रूप से सम्मिलित होने की अपील कलेक्टर  नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई है,

रतलाम,

26 /jan/2023,

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि मताधिकार मिलना सौभाग्य  होता है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करते हुए देश के लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर  त्रिलोचन गौड़, एसडीएम संजीव पांडे, जिले के बूथ लेवल अधिकारी तथा नवीन मतदाता एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे पुलिस अधीक्षक तिवारी ने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन दर्शाता है कि लोकतंत्र में मतदाता का महत्व सबसे ज्यादा है। मतदाता अपने मताधिकार द्वारा लोकतंत्र को सशक्त बनाता है कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी अपने उद्बोधन में सभी मतदाताओं से अपील की कि अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। आपके द्वारा मताधिकार के उपयोग से आपको एक अच्छा जनप्रतिनिधि मिलता है। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों को भी अपने मताधिकार के उपयोग के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं को मताधिकार के उपयोग हेतु मतदाता परिचय पत्र मिलने पर बधाई दी।प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री त्रिलोचन गौड़ ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि जिले में अंतिम प्रकाशन के दौरान दर्ज किए गए मतदाताओं की संख्या 10 लाख 57 हजार 788 है। पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 33 हजार 768, महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 23 हजार 993 है। अंतिम प्रकाशन में दर्ज किए गए नवीन मतदाताओं की संख्या 39 हजार 486 है जिनमें 18 से 19 वर्ष आयु के 25 हजार 385 मतदाता है। पूर्व में प्रारूप प्रकाशन दिनांक 9 नवंबर 2022 को जिले का ईपीक रेशों 59.79 था जो कि अंतिम प्रकाशन में बढ़कर 61. 57 पाया गया है।कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने माना। इस दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के उत्कृष्ट बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

रतलाम,

26 /jan/2023,

सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे द्वारा ग्राम पंचायत डाबडिया के सचिव उमाशंकर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सचिव को अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने, पद का दुरुपयोग करने, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत हितग्राही से रुपए की अनुचित मांग करने का वीडियो वायरल होने के परिप्रेक्ष्य में निलंबित किया गया है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …