Breaking News

अवैध शराब परिवहन करते एक व्यक्ति को डभरा पुलिस ने धर दबोचा

सक्ती ( छ. ग.)

19/06/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती जिले क्षेत्र मे अवैध शराब के विरुद्ध डभरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही कारवाही में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम टुंडरी चौक में नाकाबंदी कर आरोपी बीरबल साहू उम्र 36 वर्ष साकिन शिंघनपुर थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को 25 पाव गोवा (4 लीटर 500 एम एल ) कीमती 3000/₹ , 5 नग मेकडोवेल न 1 (900 एम एल ) कीमती 1000/₹ ,12 नग बीयर(7 लीटर 800 एमएल ), कीमती 2640/ रु. कुल मात्रा 13 लीटर 200 एम एल कुल जुमला कीमती 6640 /₹ को अपने मोटर साइकल प्लेटिना सीजी 11 सी एच 1461 मे परीवहन करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ,

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …