Breaking News

आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर श्री बाथम की बड़ी कार्रवाई एक साथ 33 आरोपी जिला बदर

रतलाम 

19/Apr/2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 निर्विघ्ननिष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये जाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम द्वारा आपराधिक तत्वों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर द्वारा एक साथ 33 आरोपियों को जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के प्रतिवेदन पर जिले में लोक शांति बनाए रखनेआपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रणआपराधिक गतिविधियों को रोकनेहिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करनेक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत जिला दंडाधिकारी द्वारा आरोपियों को जिला बदर किया गया है।  जिन आरोपियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है उनमें थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के दीपक उर्फ अंडा पिता नंदकिशोर चावलामहावीर पिता पीरुलाल निनामाथाना माणक चौक रतलाम के ऋतिक खरे पिता सुनील खरे,गोविंद पिता किरण भाटीसंजय पिता फकीरचंद चौधरी थाना दीनदयाल नगर रतलाम के वैभव पिता जगदीश सियागनिलेश कारा पिता अशोक काराराहुल उर्फ बबलू उर्फ बम बैरागी पिता हीरादास बैरागीजफर उर्फ जफरु पिता हाफिज कुरैशीअशोक नायक पिता मांगीलाल नायकथाना पिपलोदा के देवेंद्र पिता लक्ष्मण सिंहचंदन सिंह पिता भोपाल सिंह राजपूतहेमराज पिता धन्नाजी खराड़ीनारायण पिता रणछोड़थाना नामली के लोकेंद्र सिंह पिता डूंगर सिंह सिसोदियाश्रीपाल सिंह पिता रतन सिंह सिसोदियानरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पिता सुरेंद्र सिंह सिसोदिया थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के सरदार पिता रईस हम्मालबंटी उर्फ महिपाल सिंह पिता रतन सिंह राजपूतसोनू उर्फ सोहराब पिता रुस्तम खा मेवथाना सैलाना के अभिषेक उर्फ बाबा पिता लक्ष्मण चौहानसंतोष पिता राजू चंदेलविशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदीथाना ताल के कांतिलाल उर्फ कांतू पिता लक्ष्मण वर्माराजू उर्फ छर्रा उर्फ राजीव पिता कारूलाल धोबीथाना आलोट के रामप्रसाद पिता भुवानसंजय उर्फ संजय पिता जगदीश जोशीथाना बिलपांक के भेरू सिंह पिता बलवंत भाटीथाना रावटी के मांगू उर्फ मांगीलाल पिता कम्माजीथाना जावरा शहर के बाबर उर्फ भूरा पिता इरफानथाना बरखेड़ा कला के श्रवण सिंह पिता कान सिंह शामिल है इसके अलावा थाना दीनदयाल नगर रतलाम के प्रदीप पिता पूनमचंद्र नायक को 1 वर्ष के लिए तथा थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के पियूष उर्फ लवनीश पिता सुनील वर्मा को 3 माह के लिए जिला बदर। किया गया है।

Check Also

अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही-सायबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सायबर जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन

🔊 Listen to this रतलाम 09/Jan/2025 पुलिस अधीक्षक जिला अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ …