रतलाम,
19/Dec/2024,
त्रिवेणी के पावन तट पर 21 से 31 दिसम्बर 2024 तक लगने वाले 11 दिवसीय त्रिवेणी मेले का भव्य शुभारंभ 21 दिसम्बर 2024 शनिवार को मेला परिसर स्थित निगम रंगमंच पर सांय 5ः00 बजे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप व सांसद, रतलाम-झाबुआ श्रीमती अनिता-नागरसिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य, महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा के विशेष आतिथ्य, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा, अक्षय संघवी व पार्षदगणों की उपस्थिति में विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ किया जायेगा। मेले में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत 22 दिसम्बर रविवार को स्थानीय भजन संध्या, 23 दिसम्बर सोमवार को स्थानीय आर्केस्ट्रा, 24 दिसम्बर मंगलवार को लोक गीत-लोक नृत्य, 25 दिसम्बर बुधवार को श्रीकृष्ण लीला, 26 दिसम्बर गुरूवार को सिंगिंग नाईट, 27 दिसम्बर शुक्रवार को बॉलीवुड नाईट, 28 दिसम्बर शनिवार को स्टैण्डअप कॉमेडियन$ लाईव आर्केस्ट्रा, 29 दिसम्बर रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 30 दिसम्बर सोमवार को भजन संध्या व 31 दिसम्बर मंगलवार को श्री सत्यवीर तेजाजी की कथा का आयोजन किया गया है। इसके अलावा खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई है जिसके तहत 26 दिसम्बर गुरूवार को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता, 27 से 29 दिसम्बर तक कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा व अक्षय संघवी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, कविता चौहान, धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर, प्रीति-संजय कसेरा, कविता-सुनील महावर, मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, निशा-पवन सोमानी, स्मिता-राजेश माहेश्वरी, अनिता-वसावा, भावना-हितेश पैमाल, श्रीमती उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेला शुभारंभ एवं त्रिवेणी मेले मे प्रतिदिन रात्रि में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनावें। त्रिवेणी मेले में रतलाम महापौर केसरी, उज्जैन संभाग महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन 26 दिसम्बर गुरूवार को नगर निगम सभागृह में होगा पहलवानों का वजन कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक होगी आयोजित 26 दिसम्बर गुरूवार को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता नगर निगम द्वारा 21 से 31 दिसम्बर तक त्रिवेणी के पावन तट पर आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले में 27 से 29 दिसम्बर तक रतलाम महापौर केसरी व उज्जैन संभाग केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पहलवानों का वजन 26 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 11ः00 बजे नगर निगम सभागृह में किया जावेगा। उज्जैन संभाग केसरी प्रतियोगिता 5 वजन समुहों में आयोजित हो रही है जिसमें सिर्फ उज्जैन संभाग के पहलवान ही भाग ले पायेंगे। संभाग केसरी के पहलवानों का वजन 27 दिसम्बर शुक्रवार को मेला ग्राउण्ड पर सांय 5 बजे किया जायेगा। व्यायाम शाला के उस्ताद, खलीफा एवं पहलवानों से अपील है कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निश्चित दिनांक, समय व स्थान पर वजन हेतु उपस्थित रहें। इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, मलखंभ व वॉलीबॉल प्रतियोगिता 27 से 29 दिसम्बर तक त्रिवेणी मेला परिसर में आयोजित होगी व 26 दिसम्बर को शरीर सौष्ठव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
रतलाम,
19/Dec/2024,
प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र जी मोदी द्वारा चलाई गई अमृत 2.0 अत्यंत महत्वपूर्ण योजना हे इससे प्रत्येक नागरिक को पर्याप्त मात्रा व दबाव से पेयजल उपलब्ध होगा। उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने मिड टाउन में निर्मित होने वाली 5 लाख लीटर क्षमता की पेयजल टंकी के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये। अमृत 2.0 योजना के तहत नगर में 11 पेयजल टंकियों का निर्माण किया जाना है जिसके तहत आज पांचवी टंकी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है। इस योजना के कार्यो का स्वंय मेरे द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ताकि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो। उन्होने कहा कि नगर तथा नागरिकों के हित में नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने तथा स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने हेतु आप अपने घरो व दुकानों से निकलने वाले कचरे को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान निगम परिषद ने विकास कार्यो का इतिहास रचा है आने वाले समय में हम ओर तेजी से कार्य कर नगर चंहूमुखी विकास करेंगे। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि रतलाम नगर के विकास तथा रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में हम सब साथ है। जिस प्रकार रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में महापौर प्रहलाद पटेल कार्य कर रहे है प्रशंसनीय है। जलकार्य एवं सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया ने इस अवसर पर अमृत 2.0 योजना की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि योजना के तहत पेयजल टंकी का निर्माण किया जा रहा है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि समय पर जलकर का भुगतान करें व पेयजल का अपव्यय ना करें।
क्षेत्रिय पार्षद परमानन्द योगी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि पेयजल टंकी का निर्माण होने से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है टंकी निर्माण पश्चात् पर्याप्त मात्रा व दबाव से नागरिको को पेयजल उपलब्ध होगा। प्रारंभ में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लूनेरा, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य अक्षय संघवी, रामूभाई डाबी, क्षेत्रिय पार्षद परमानन्द योगी, पार्षद योगेश पापटवाल, रणजीत टांक, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी व क्षेत्रिय नागरिकों ने टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
रतलाम,
19/Dec/2024,
घर-घर से गौ माता की रोटी लेने तथा मंदिरो से हार-फुल संग्रहण हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, विद्युत एवं यांत्रिकी समिति प्रभारी अक्षय संघवी, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य व पार्षदगणों के साथ 2 नवीन ई-रिक्शा का विधिवत् पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया व हरी झण्डी दिखाकर कर्तव्य स्थल पर रवाना किया। महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि नगर के अधिकांश घरो में गौ माता हेतु रोटी बनाई जाती है उनका संग्रहण कर गौशालाओं में पंहूचाने तथा मंदिरों में चढ़ाए गये हार-फुल से खाद बनाये जाने हेतु हार-फुल संग्रहण हेतु दो ई-रिक्शा चलाये गये जिससे गौ माता को आहार मिलेगा साथ ही हार-फुल संग्रहण से मंदिर परिसर साफ-स्वच्छ रहेगें। इस अवसर पर शहरी गरीबी उपशमन सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ सलाहकार समिति प्रभारी रामुभाई डाबी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, राजेश माहेश्वरी के अलावा राजेन्द्रसिंह पवांर सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
रतलाम,
19/Dec/2024,
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत 20 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 17 हम्माल कॉलोनी का शासकीय भवन व वार्ड क्रमांक 18 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 21 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 19 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व वार्ड क्रमांक 20 राधा कृष्ण स्कूल, 23 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 21 नरसिंह वाटिका व वार्ड क्रमांक 22 मानस भवन, 24 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 23 संतोषीमाता मंदिर तेजा नगर व वार्ड क्रमांक 24 नाहर पब्लिक स्कूल, 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 हरमाला पम्प हाउस व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।
रतलाम,
19/Dec/2024,
रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है जिसके तहत 19 दिसम्बर गुरूवार को हाट रोड स्थित षासकीय विनोबा स्कूल के स्वच्छता कार्य के साथ हरमाला रोड, घांस बाजार, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, आजाद चौक, घनजी भाई का नोहरा त्रिपोलिया गेट, सैलाना रोड आदि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को चुस्त बनाने के निर्देश संबंधितों को दिये साथ कचरा एवं गंदगी करने वाले रामदयाल चाट ठेला, अजय चाट ठेला, रामसिंह चाट ठेला व दीपक कोल्ड्रींक पर 250-250 रूपये का जुर्माना करवाकर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी। महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को समझाईश दी कि वे दुकान के बाहर सामान ना रखें अपनी दुकानों में ही व्यवसाय करना सुनिश्चित करें अन्यथा सामान जब्ती के साथ जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होने नागरिकों, दुकानदारों व फुटकर व्यापारियों से आव्हान किया कि कचरे को यहां वहां ना डालते हुए निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालकर रतलाम शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सत्त निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन/सेवा से बर्खास्त करने की कार्यवाही की जायेगी। महापौर प्रहलाद पटेल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।