24 घन्टे में मवेशियों के तबेले हटाने हेतु सूचना पत्र जारी- सोयाबीन उपार्जन के लिए प्रशिक्षण संपन्न-आरबीआई कहता है जानकार बनिए, सतर्क रहिए-13 नमूने अवमानक पाए गए

रतलाम

19/Oct/2024

रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु नगर निगम एक्ट के विरूद्ध नगरीय सीमा क्षेत्र में संचालित मवेशियों के तबेले को हटाने की कार्यवाही के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार 8 तबेले मालिकों को 24 घन्टे में तबेले हटाने हेतु नगर निगम द्वारा सूचना पत्र जारी किया गया है। 24 घन्टे में तबेले हटाने हेतु वार्ड क्रमांक 17 में गल्लू गवली खेतलपुर, लीलाबाई, सोहनलाल, शांतिलाल ईश्वर नगर, वार्ड क्रमांक 21 में कालूराम चौधरी, राकेश गवली, भागीरथ मोरिया व लालू पिता लक्ष्मण गुर्जर रत्नेश्वर रोड गली नम्बर 1 को 24 घन्टे में अपने तबेले हटाने हेतु सूचना पत्र जारी किया गया है समयावधि पश्चात् नगर निगम द्वारा तबेलों को तोड़ा जाकर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। स्वच्छंद रूप से विचरण करने वाले मवेशी व उनके बाड़े व तबेलों शहर तो गंदा होता ही है साथ ही उत्पन्न गंदगी से मच्छर पैदा होते है जिससे नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों का सामना करना पड़ता है। निगम एक्ट के विरूद्ध शहर में संचालित गाय, भैंस, सूअर व अन्य पशुओं के तबेले एवं बाड़े तोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। मवेशी पालकों के अनुरोध है कि वे अपने तबेले व बाड़े स्वंय हटा लें अन्यथा नगर निगम द्वारा तबेले को हटाया जाकर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। नगर के विभिन्न स्थानों से हटाया अस्थाई अतिक्रमण अतिक्रमणकर्ताओं पर किया जुर्माना रतलाम 18 अक्टूबर । अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की मुहिम के तहत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के साथ ही संबंधितों पर जुर्माना भी किया गया । अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत चांदनी चौक, लक्कड़पीठा, बाजना बस स्टैण्ड व सागोद रोड से अतिक्रमण हटाकर सामान जप्त कर पंजरापोल जमा किया गया एवं वुड क्राफ्ट, कनक प्लायवुड पर 1000-1000, होम शॉपिंग पर 500, हरिओम रेस्टोरेंट पर 300, पीयूष कुमावत पर 250 व अली हुसैन पर 200 रूपये का जुर्माना किया गया। इस अवसर पर दल प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार के अलावा कृष्णा बैरागी, सुनील बैरागी, कप्तान सिंह एवं यातायात विभाग के प्रभारी एवं उनकी टीम उपस्थित थी

रतलाम

19/Oct/2024

जिले में सोयाबीन उपार्जन हेतु एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण  शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान, महाप्रबंधक सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक जैन, उपायुक्त सहकारिता एस.के. सिंह, जिला विपणन अधिकारी  यशवर्धन सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम ने निर्देशित किया कि सोयाबीन उपार्जन हेतु संबंधित कर्मचारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि कार्य में कोई त्रुटि परिलक्षित न हो। शासन के निर्देशानुसार सुचारू रुप से उपार्जन की प्रक्रिया सम्पन्न की जा सके। प्रशिक्षण नेफेड  के क्लस्टर हेड सुनील कुमार सिंह ने दिया। इस दौरान सहकारिता कृषि विपणन संघ, विपणन समितियां, सहकारी समितियां के अधिकारी, कर्मचारी, खरीदी केंद्र के प्रभारियो, एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में सोयाबीन की गुणवत्ता उपार्जन संबंधित जानकारी, उपार्जन के दौरान होने वाली कठिनाइयों का समाधान आदि जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है की शासन द्वारा इस वर्ष सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वर्तमान में सोयाबीन उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की कार्रवाई जारी है, पंजीयन के अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निश्चित है।

रतलाम

19/Oct/2024

भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के माध्यम से “जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता” कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में लगभग 55–60 लोगों की उपस्थिति रही जिसमे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न ग्रामों से आये समाजसेवी, महाविद्यालय/विद्यालय के छात्र-छात्रा तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कार्यक्रम को समझा और सुनिश्चित किया कि वे प्राप्त शासन द्वारा बेकिंग संबंधित योजनाओं एवं  वर्तमान मे हो रहे सायबर लूट से कैसे बचा जाए, यह जानकारी लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। ट्रेनर के तौर पर नीरज थोरात, समीर मिश्रा, अंशुल पटेल द्वारा वित्तीय समावेशन एवं साइबर फ्रॉड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से दी जिसने कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक एवं रोचक बना दिया। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय विशेष रूप से  उपस्थित रहे। उक्त जानकारी शैलेन्द्र सिंह  सोलंकी ने दी।

रतलाम

19/Oct/2024

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में विगत दिनों लिए गए 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से जिले को प्राप्त हुई है जिनमें से 13 नमूने अवमानक पाए गए हैं जिनमें संबंधित को सूचना पत्र जारी किया गया है। संबंधित द्वारा यदि एक माह में अपील नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि जिले के जिन संस्थाओं के खाद्य पदार्थ नमूने अव मानक पाए गए हैं उनमें बिलपांक स्थित ग्रीन ईडन सिस्टमैटिक प्राइवेट लिमिटेड का चना दाल नमूना, जावरा के राजश्री नमकीन सेंटर के सेव का नमूना, ढोढर के गणेश रेस्टोरेंट का सेव का नमूना, जावरा के राधे नमकीन से लिया गया मावा बर्फी का नमूना, रावटी के जाट दूध डेरी से लिया गया मिक्सड दूध का नमूना, रतलाम के सज्जन मिल रोड स्थित फायदा बाजार से लिया गया काबुली चने का नमूना, पिपलौदा के मां आशापुरा मिल्क चिलिंग सेंटर से लिया गया मिक्सड दूध का नमूना, परवलिया के महू नीमच हाइवे स्थित होटल ग्रीन प्लाजा से लिया गया पनीर का नमूना, ग्राम सज्जन पद के साइन मिलकर प्रोसेसिंग प्लांट का भैंस का दूध, सैलाना के हकीम ब्रदर से लिया गया रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, सैलाना के देवेंद्र स्वीट्स से लिया गया मावा पेडे का नमूना ढोढर के बालाजी नाश्ता सेंटर से लिया गया मिठाई नमूना तथा ग्राम पीर हिंगोरिया के नाथूलाल मावा भट्टी से लिया गया भैंस के दूध का नमूना अवमानक पाया गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …