सक्त्ती (छ.ग.)
21/Sep/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
सक्त्ती, जिला क्षेत्र के थाना डभरा मे फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की गैस एजेंसी का पैसा लेने के लिए भेजें गए नौकर से बाइक सवार दो नकाबपोश ने पिस्टल दिखाकर 1लाख 97 हज़ार रुपए बाइक की चाबी व मोबाइल लूट कर फरार हो गया हैं इधर मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने सरगर्मी से जांच शुरू करदी इसके बाद नौकर चंद्रप्रकाश के बातों पर पुलिस को सख हुआ़ और उसे कड़ी पूछताछ की तो वह ज्यादा देर तक अपना झूठ में कायम नहीं रह सका उसने फाइनेंस में बाइक लेने और उसके किस्त जमा करने के लिए वह राशि 1लाख 97 हजार फर्जी लूट की सच्चाई बताई आरोपी चंद्रप्रकाश सीदार ने बताया कि पुटीडीह नाला के पास नकाबपोश बाइक सवार दो लोगों ने पिस्टल दिखाकर 1लाख 97 रुपए लूट लिया और उसके बाइक की चाबी और मोबाइल छीन कर भाग गया इधर पुलिस को लूट की खबर मिलते हैं छान बीन शुरू कर दीं सीसी कैमरा भी कंगाला गया लेकिन पूरा मामला पुलिस को संदिग्ध लगा जिसके बाद आरोपी को बारीकी से पूछताछ किया गया तो सभी सन रह गए उसने पुलिस को बताया कि फाइनेंस में बाइक खरीदी है और उसके किस्त जमा करने के लिए उस रकम को अपने पास रखना और उसे कोठमी के खेत में छुपाने की बात कही पुलिस को बताया कि बाइक की चाबी को धान के खेत में फेंका है पुलिस ने पूरी रकम चंद्रप्रकाश सिदार के पास से बरामद कर ली है वहीं आरोपी चंद्रप्रकाश सीदार साकिन कुसुमझर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है