Breaking News

विद्युत डीपी मे से आईल चोरी करने वाले दो आरोपियो को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार,

रतलाम,

02/May/2024,
ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय,
रतलाम जिले के आलोट पुलिस ने विद्युत डीपी मे से आईल चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आपको बतादे की रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, अनुविभागीय अधिकारी शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर की सूचना पर विद्युत डीपी मे आईल चोरी करने वाले आरोपियो को पकडने मे सफलता मिली है।एक मई को फरियादी ने सुरपाल सिंह पिता रामसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 33 साल निवासी ग्राम छापरी ने सूचना किया कि उसके खेत पर व खेत पडोसी गोकुलसिंह पिता पुर सिंह सोंधिया राजपुत व भेरुलाल पिता मांगीलाल पांचाल के खेत पर लगी। निजी विद्युत डीपीयो से अज्ञात बदमाशो द्वारा 27 अप्रैल एवं 28 अप्रैल रात्री मे आईल चोरी कर लिया है। जिस पर आलोट थाने पर 229/ 2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर आईल चोरी करने वाले आरोपी कृपाल सिंह व सुरेश सिंह निवासी ग्राम आनन्दगढ को गिरफ्तार किया जाकर दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरा डीपी का 70 लीटर आईल व घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर एवं मोटर सायकल को जप्त किया गया व आरोपियो का न्यायालय से पीआर प्राप्त कर अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। 
यह फरार आरोपी –
पुलिस कार्रवाई के दौरान दाणुसिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपुत निवासी आनन्दगढ, गुड्डु सिंह उर्फ मोहन सिंह पिता भगवान सिंह सोंधिया राजपुत निवासी आनन्दगढ फरार बताएं जा रहे हैं।
पुलिस ने यह माल किया बरामद – 1.दो प्लास्टिक की केनो के अंदर भरा डीपी का 70 लीटर आईल किमती 9000 रुपये, घटना मे प्रयुक्त लाल रंग का महिन्द्रा टेक्टर माडल 585, घटना मे प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटर सायकल को जप्ति में लिया है।
इन की रही भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि देवीलाल गुर्जर, उनि कुलदीप डाबी, आर 400 अभिनन्दन, आर 508 आदिल, आर 241 अंकित काला, आर 1198 बाबुलाल मालवीय की मुख्य भुमिका रही है।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …