रतलाम,
15/May/2024,
मध्यप्रदेश की समस्त आईटीआई में सत्र 2024 के प्रवेश हेतु 1 मई से ऑन लाईन पंजीयन प्रारंभ है। आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन पंजीयन एवं अन्य कार्यवाही विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in से अपना पंजीयन कर सकते है। प्राचार्य आईटीआई श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि आवेदक अपना पंजीयन करने के पूर्व पंजीयन, प्रवेश संबंधी निर्देशो का पोर्टल से भलीभाँति अध्ययन कर लेवें, तत्पश्चात अपना पंजीयन करे जिससे त्रुटियों की संभावना कम हो सके एवं प्रवेश संबंधी सभी चरणों की जानकारी भी इसी पोर्टल से प्राप्त करते रहें एवं किसी शंका समाधान के लिये किसी नजदीकी आईटीआई में जाकर समस्या का समाधान कर सकते है।
रतलाम,
15/May/2024,
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त, डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में जिला रतलाम में निर्वाचन अवधि में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, परिवहन एवं अवैध विक्रय पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत् 16 मार्च 2024 से 10 मई, 2024 तक कुल 316 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये, जिसमें 986.96 बल्क लीटर देशी मदिरा, 885.00 लीटर विदेशी मदिरा, 960.00 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 17640 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया जिसकी अनुमानित मूल्य 27 लाख 70 हजार 129 रुपये है। साथ ही पांच दो पहिया वाहन जप्त किये गये है जिनका अनुमानित मूल्य 2 लाख 95 हजार रुपये है। अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, परिवहन एवं अवैध विक्रय पर रोकथाम हेतु आबकारी विभाग द्वारा उपलंभन कार्य सतत जारी है।