बाहरी नेता को टिकट वितरण के बाद सामने आ रही कांग्रेस नेताओं की नाराजगी देखिए पुरी खबर,

जावरा,

01/Nov/2023,

जावरा- विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। टिकट वितरण को लेकर विरोध भी सामने आ रहा है। जावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने हिम्मत श्रीमल को टिकट दिया जिसका विरोध कांग्रेस के नेताओं ने करा विरोध को देखते हुए पार्टी ने विरेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया बाहरी व्यक्ति को टिकट देने से नाराज़ होकर पिपलोदा ब्लॉक के युवा अध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को समर्थ दीया है पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि हिम्मत सिंह श्रीमाल को टिकट मिला था वो काट कर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को दे दिया इससे हिम्मत सिंह का अपमान नहीं हुआ सर्व समाज का अपमान हुआ है जो व्यक्ति दो साल पहले जावरा आया उसे टिकट दे दिया और जो लगातार कांग्रेस में काम कर रहे है उनका टिकट काट दिया आज हिम्मत सिंह के साथ कल हमारे साथ भी हो सकता है जो अन्याय हुआ उसके विरुद्ध लड़ाई लड़ेगे में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हु जो युवा की आवाज उठा रहे है और युवा के लिए लड़ाई लड़ रहे है ऐसे व्यक्ति जीवन सिंह के साथ रहुगा और चुनाव जिताएंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …