Breaking News

युवा मतदाताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, रतलाम आबकारी विभाग की कार्यवाही, गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह रतलाम में नेहरू स्टेडियम पर, गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन, किसान बंधु नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों का निराकरण करवाएं, प्रत्येक मतदाता अपने मत का महत्व समझें – कलेक्टर श्री लाक्षाकार,

रतलाम,

26/Jan/2024,

गुरुवार को जिले के सभी विधानसभा में नमो नवमतदाता सम्मेलन आयोजित हुए। मुख्य सम्मेलन रंगोली में आयोजित किया गया। इसमें सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यपश्री शिवलाल पाटीदारश्रीविप्लव जैन सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवा मतदाताओं द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया इस मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह भाषण देश में 5 हजार स्थानों पर दिखाया गया है। प्रधानमंत्री जी का पूरा भाषण युवाओं पर केंद्रीत था। अब भारत का उदय होना प्रारंभ हुआ है। भारत का उदय यानी युवाओं का उदय है। मोदीजी ने कहा है कि हमने देश में एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया हैजो विकास की गति को बढ़ाएगा। रतलाम का सौभाग्य है कि इसके समीप से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। उसके पास हमने एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाया हैजो रतलाम के युवाओं का भविष्य बदलेगा मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए मोदीजी के मन में जो ऊर्जा है, उसे आज हमने उनकी वाणी से प्राप्त किया है। आप निश्चित रहिए आपके लिए सरकार हर कदम पर खड़ी है। आपके मन में कोई नया विचार आए तो स्टार्टअप योजना से जुड़कर आप काम को शुरू करें और योजना का लाभ ले। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में जब आप मतदान करेंगे तो वह भारत के भविष्य के लिएआपके अपने भविष्य के लिए करेंगे और मेरा युवा भारत से जुड़कर अपने भारत का निर्माण करेंगे विप्लव जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवा शामिल रहे। रतलाम ज़िले में नव मतदाता सम्मेलन में हजारों की संख्या में नव मतदाता शामिल हुए। इस दौरान श्री सिद्धार्थ कटारियाश्री जलज सांखलाश्री सत्यजीत राजावत,  श्री प्रतीक विजयवर्गीय,  श्री आयुष पडियारश्री चिराग असरानीश्री संदीप मौर्यश्री लक्ष्य लालवानी आदि मौजूद रहे।

रतलाम,

26/Jan/2024,

आबकारी विभाग द्वारा क्षेत्रगस्त के दौरान ग्राम बंजली मे  अंकित पिता कचरू  के आधिपत्य से 50 पाव प्लेन देशी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) अ के अन्तर्गत 01 न्यायालयीन प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक  पुष्पराज सिंह वृत रतलाम  स द्वारा पंजीबद्ध किये गये  जप्त मदिरा  की अनुमानित कीमत 3250 रुपये है। उक्त कार्यवाही में  आबकारी आरक्षक  भगवति सोलंकीविक्टोरिय डामोर जवान बद्रीलालचेतराम का सराहनीय योगदान रहा।

रतलाम,

26/Jan/2024,

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम के नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा जहां प्रदेश के सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 858 बजे होगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्टसांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री काश्यप द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियोंकर्मचारियों को पुरस्कृतसम्मानित किया जाएगा।

रतलाम,

26/Jan/2024,

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन होगा। स्थानीय कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम में भोपाल के श्री योगेश बाथम तथा दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगेधार के श्री कृष्णा मालीवाड़ एवं दल द्वारा भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा शासन की योजनाओं कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

रतलाम,

26/Jan/2024,

मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में भी राजस्व का महा अभियान जारी है। आगामी 29 फरवरी तक चलने वाले इस महा अभियान के अंतर्गत राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को सुधारा जा रहा है इस महाअभियान में लंबित राजस्व प्रकरणों जैसे नामांतरणबंटवारासीमांकनअभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के साथ-साथ राजस्व अभिलेखों को शुद्ध बनाए रखना भी शामिल किया गया है। अभियान के प्रारंभिक दिवसों में जिले के विभिन्न ग्रामों में बी 1 का वाचन किया गया। समग्र ई केवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग का कार्य एमपी ऑनलाइन अथवा सीएससी किओस्क के माध्यम से किया जा सकेगा वाचन में प्राप्त फोती नामांतरण के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाएगा। नक्शे की त्रुटियों को शुद्ध किया जाएगा जिससे नक्शे तथा खसरे का मिलान हो सके। खसरे में नाम की त्रुटिरकबे की त्रुटिशामिल नंबरों की त्रुटिइस प्रकार से राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटियों की निराकरण हेतु यह अभियान संचालित किया जा रहा है। जिले के किसान बंधुओ से अपील की गई है कि राजस्व भूमि के रिकॉर्ड अंतर्गत नामांतरणबंटवारासीमांकनत्रुटि सुधार के आवेदन प्रस्तुत कर अपने प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।

रतलाम,

26/Jan/2024,

लोकतंत्र की आभा मतदाता से ही है। एक मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करता है। नए मतदाता अपने मतदाता होने पर गौरव करें और लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त विचार डीआईजी रतलाम रेंज श्री मनोज कुमार सिंह ने 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मताधिकार ऐसा महत्वपूर्ण अधिकार है जिससे मतदाता का महत्व तो बढ़ता ही है देश की नीति और नियम बनाने में उसका योगदान भी निर्धारित होता है कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने मत के महत्व को समझें और इसका उपयोग करें। मतदान का अधिकार मिलना गौरव की बात है। इस गौरव को सदैव कायम रखते हुए सभी को मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार के संदेश का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत के सीईओ श्री अमन वैष्णवपद्मश्री डॉ. लीला जोशीअपर कलेक्टर श्री आर.एस. मंडलोई,  अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री संजीव केशव पांडेरतलाम ग्रामीण क्षेत्र श्री त्रिलोचन गौड़निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संजय जगथापीश्री दीपक राय माथुर भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया और आभार प्रदर्शन अपर कलेक्टर श्री आर. एस. मंडलोई ने किया

Check Also

वार्ड क्रमांक 47 व 48 में आज लगेगा ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ शिविर, अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर आज लगेगा बकाया वसूली शिविर,

🔊 Listen to this रतलाम, 08/Jan/2024, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार …