कुष्ठ रोग समाप्त करने का विधार्थियों ने संकल्प लिया,

रतलाम,

02/Feb/2024,

सक्षम सविता प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम धौसवास के श्री नित्यानंद हायर सेकंडरी स्कूल मे छात्र छात्राओं ने समाज मे कुष्ठ रोग को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संकल्प लिया। सक्षम सविता प्रकोष्ठ मालवा प्रांत अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला ने उपस्थित विधार्थियों को जनजागृति पत्रक वितरित कर अनुरोध किया कि वे अपने गांव व परिवार के बीच कुष्ठ रोग की चर्चा कर भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करेंगे तो ही हम कुष्ठ रोग को जड़मूल से समाप्त कर सकेंगे। इस कार्य मे मोदीजी कि सरकार व सक्षम संगठन सतत् काम कर रहा है।यह छूआछूत का रोग नहीं है। इसका इलाज सभी सरकारी अस्पतालों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क होता है । समय रहते जांच कराने पर यह 6 से 12 महिनो मे रोगी स्वस्थ हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रकोष्ठ सदस्य जयेश राठौर ने उपस्थित सभी विधार्थियों को कुष्ठ रोग समाप्त करने मे सहयोग करने का संकल्प दिलाया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के वरिष्ठ नेता मनीष शर्मा ने जन जागृति पत्रक वितरित कर सविता प्रकोष्ठ के कार्यों की जानकारी दी व आयोजन को सफल बनाने पर स्कूल के प्राचार्य गोपाल वर्मा,अशोक तिवारी,आशिष तिवारी, सुनील पाटीदार व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

 

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …