जावरा में सीएम डाक्टर मोहन यादव ने बोहरा समाज के धर्मगुरु से कि भेंट
रतलाम
2/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के जावरा शहर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर रहे है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव का बरगढ़ रोड स्थित हेलीपैड पर भाजपा विधायक राजेंद्र पाण्डेय, भाजपा सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, भाजपा के नेता व बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी के साथ ही सीएम का काफीला तालनाका स्थित मुस्तफा तेलवाला के निवास पर पहुंचा। जहां बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ ही बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब ने सीएम डाक्टर मोहन यादव का शोल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।साथ ही रतलाम शहर विधायक व मंत्री चैतन्य कश्यप, भाजपा सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, जावरा विधायक डाक्टर राजेन्द्र पाण्डेय का भी स्वागत किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब का आशीर्वाद है। बोहरा समाज देश भक्त होने के साथ ही आर्थिक रूप से समृद्धि है। मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मेने भी उनका स्वागत किया है। इसी दौरान इसी दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।