Breaking News

20 माह से फरार आरोपी को बिर्रा पुलिस ने दबोचा देखे पुरी खबर,

शक्ति जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़

27/Sep/2022,

महेंद्र बघेल ब्यूरो रिपोर्टर,

प्रकरण में सम्मिलित 04 आरोपियों को पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्रं. 11/21 धारा 365, 341, 323,147 भादवि पंजीबद्ध किया गया जिसमे मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विदुर बरेठ उम्र 70 वर्ष निवासी किकिरदा ने थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25.01.21 को अपने लड़के केदारनाथ बरेठ के साथ थाना बिर्रा आया था। जो मोटर सायकल से थाना बिर्रा से वापस अपने गांव किकिरदा जा रहे थे कि करीबन 12ः50 बजे के आसपास बिर्रा चौक बस स्टैण्ड पहुँचे थे उसी समय इसके लड़का का साला आशुतोष बरेठ फल दुकान के सामने खडा था जो प्रार्थी एवं उसके लड़का को देखकर मोटर सायकल को रोेककर गाडी की चाबी को निकाल लिया एवं इसके लड़के केदारनाथ बरेठ को आशुतोष बरेठ एवं उनके अन्य साथी चार पहिया वाहन में जबरदस्ती खींचकर बैठाकर अपहरण कर ले गये। जिसकी सूचना प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना बिर्रा में अप.क्रं. 11/2021धारा 365,341,323,147 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में सम्मिलित 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है एवं प्रकरण का आरोपी अविनाश मिंज घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। प्रकरण में फरार आरोपी अविनाश मिंज उम्र 24 वर्ष निवासी रिस्दी चौक कोरबा जिला कोरबा को दिनांक 26.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे सउनि आर राजेश कौशिक, आर कार्तिक कंवर चन्द्रहास लहरे, का विशेष योगदान रहा, 

 

Check Also

ऑनलाइन होटल बुकिंग धोखाधड़ी से सावधान

🔊 Listen to this रतलाम 06/Jan/2025 आजकल हर काम ऑनलाइन ही किया जाता है प्रोफेशनल …