रतलाम
भारतीय जनता पार्टी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले के प्रत्येक मंडल मे योग शिविर का आयोजन करेगी। पार्टी की मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा भी योग शिविर आयोजित होगे। इनमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल होगे। 23 जून को भाजपा के पितृ पुरुष डॉ. ष्ष्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस एवं 06 जुलाई को डॉ. मुखर्जी जयंती पर विविध कार्यक्रम होगे। पार्टी द्वारा इस दौरान ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ अभियान भी संचालित होगा। 25 जून को आपातकाल का दिन काला दिवस के रूप मे मनाया जायेगा तथा 30 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों पर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने रंगोली सभागार मे भाजपा की कामकाजी बैठक ने दी। उन्होने योग दिवस के शिविर मे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सम्मिलित होने का आव्हान् किया और कहा कि पौधा रोपण अभियान की षुरूआत प्रधानमंत्री श्री मोदी 05 जून को विष्व पर्यावरण दिवस पर ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ रोपित करके कर चुकें है। जिलें मे डॉ.मुखर्जी के स्मृति दिवस से जयंती तक चलने वाले अभियान मे बूथ स्तर पर पौधा रोपण कार्यक्रम होगे। इसमें सभी ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ रोपित कर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित करें। अभियान के दौरान स्वच्छता अभियान, संगोष्ठी एवं प्लास्टिक रहित अभियान के कार्यक्रम भी होगे। जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं से 25 जून को काला दिवस मनाकर आपात काल के रूप मे कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र पर किए गए हमले को अधिक से अधिक प्रसारित करने एवं लोकतंत्र रक्षक सैनानियों के सम्मान कार्यक्रमों का आयोजन करने का आव्हान् भी किया। उन्होने कहा कि 30 जून को ‘‘मन की बात‘‘ सभी बूथों पर सुना जाए और इससें जुडी तस्वीरे भी प्रसारित की जाए। जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने कामकाजी बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव प्रदेष की सभी सीटों की प्रचंड जीत पर बधाई दी और कहा कि रतलाम सीट पर पहली बार 2 लाख से अधिक मतों की जीत हुई है। जावरा से जुडी मंदसौर सीट भाजपा ने साढ़े पांच लाख वोंट आलोट से जुडी उज्जैन से साढ़े तीन लाख से अधिक मतों से जीती है जो रिकार्ड है। जिले के तीनों सांसदगण की उपस्थिति मे कार्यकर्तागण सम्मेलन कर इसकी खुशी मनाई जायेगी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री निर्मल कटारिया ने किया आभार जिला महामंत्री संगीता चारेल ने माना। इस दौरान जिला, मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय टोलिया गठित- भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला स्तरीय टोलियों का गठन किया है। योग दिवस कार्यक्रम हेतु गठित टोली मे खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, जिला मंत्री कालू सिंह परिहार एवं शैलेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल है। डॉ. मुखर्जी स्मृति दिवस एवं जयंती कार्यक्रम की टोली मे जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, जिला मंत्री राजेन्द्र पाटीदार, कीर्ति चरण सिंह तथा आपातकाल दिवस की टोली मे जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, सुनील सारस्वत एवं बलवंत भाटी को शामिल किया गया है।
रतलाम
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया अधिक से अधिक पौधे रोपने का आव्हान् नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत् भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने शहर मे अधिक से अधिक पोधा रोपने का आव्हान् किया है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रत्येक बूथ क्षेत्र मे न्यूनतम 100 पौधे रोपने का लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया। श्री उपाध्याय ने पौधा रोपण हेतु नगर निगम द्वारा जारी लिंक पर अपना पंजीयन भी किया और पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक पंजीयन कर पौधे प्राप्त करने का आव्हान् किया। बैठक के दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मंत्री राजेन्द्र पाटीदार, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी , मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, मयूर पुरोहित, कृष्णकुमार सोनी, विनोद यादव, मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह देवड़ा, सुभेन्द्र सिंह गुर्जर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक करन वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
रतलाम
रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय, विधायक श्री मथुरालाल डामोर, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति सदस्य हेमंत राहोरी, गोविंद काकानी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनीता मुथा, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार दुबे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग रंजनासिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष राठौर, एमपीवीएचए की सदस्य मीना जैन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने अपने उद्बोधन में सिकल सेल एनीमिया की जॉच की आवश्यकता बताई। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर और मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय मे लोगों को मिल रहे स्वास्थ्य लाभ की प्रशंसा की। ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर ने कहा कि सभी चिकित्सक आमजन को उचित उपचार और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें और गरीबजन के प्रति विशेष सहानुभूति रखकर आवश्यक उपचार प्रदान करें। कलेक्टर राजेश बाथम ने जिले में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग का कार्य संतोषजनक है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि रतलाम जिले में विशेष कर सैलाना, बाजना और रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के जनजातीय अंचलों में विशेष ध्यान देकर सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या कम है, किंतु स्क्रीनिंग में लगातार बढ़ोतरी कर कार्य किया जाएगा। रोगी कल्याण समिति के सदस्य गोविंद काकानी ने सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया आदि से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है, इस रोग से बचाव के लिए विवाह से पहले रक्त की जांच आवश्यक रूप से कराना चाहिए। इससे पीड़ित मरीज की रक्त कोशिकाओं का आकार हसिए जैसा हो जाता है, जिसके कारण रक्त संचरण में बाधा होती है। इसके प्रमुख लक्षण खून की कमी, शरीर में लगातार कमजोरी, हाथ पैर में दर्द, सुजन, बार-बार बीमार होना आदि मुख्य है। ऐसे किसी भी लक्षण होने पर रक्त की जांच अवश्य कराई जाना चाहिए। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ. लीला जोशी ने एनीमिया को गंभीर लोक स्वास्थ्य समस्या बताया। उन्होंने कहा कि खासकर गर्भवती महिलाओं में गर्भावस्था के समय रक्त की जांच करना चाहिए तथा हीमोग्लोबिन कम होने की दशा में ब्लड ट्रांसफ्यूजन एवं आवश्यक उपचार की ओर ध्यान दिया जाना आवश्यक है। इस दौरान प्रदेश के डिंडोरी से प्रसारित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण देखा और सुना गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान लगभग डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग कर रक्त परीक्षण किया गया। सिकल सेल एनीमिया के वाहक मरीज को कार्ड प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण देखा और सुना गया तथा सिकल सेल एनीमिया के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम में लगभग 500 व्यक्तियों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार डॉक्टर रवि दिवेकर ने माना।
रतलाम
रतलाम जिले के डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे मेडिकल कॉलेज में विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 160 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मेडिकल कॉलेज रतलाम एवं तत्पर भारती जनकल्याण समिति के डॉक्टर संजय कुमार दुबे के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर राजेंद्र पांडेय विधायक जावरा एवं कलेक्टर राजेश कुमार बाथम के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ. गुर्जर, डॉक्टर दर्शना यादव एवं डॉ संजय कुमार दुबे ने आवश्यक समन्वय एवं सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी गोविंद काकानी, दीपक तलोदिया, कमल धाकड़, सरपंच भूरालाल, कन्हैया जाट, पंकज जाट एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
रतलाम
रतलाम जिले में पल्स पोलियो अभियान आगामी 23 जून को आयोजित किया जाएगा। अभियान की तैयारी को लेकर एक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित हुई, जहां कलेक्टर राजेश बाथम ने अभियान की तैयारी की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर अनीता मुथा, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, जिला टीकाकरण अधिकारी वर्षा कुरील, डीपीएम डा. अजहर अली, डा. रवि दिवेकर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे। पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत 23 जून को बूथ स्तर पर पोलियो विरोधीदवा पिलाई जाएगी। 24 तथा 25 जून को शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घरों में पोलियो का प्रतिरक्षण करने के उपरांत घरों पर मार्किंग करेंगे। मार्किंग की मॉनिटरिंग सुपरवाइजर करेगी, सुनिश्चित मॉनिटरिंग के तहत दो से अधिक गलती पाए जाने पर क्षेत्र में पुनः प्रतिरक्षण किया जाएगा। जिन घरों में बच्चे उपलब्ध नहीं रहेंगे, उन घरों के बाहर कार्यकर्ताओं द्वारा एक्स मार्किंग की जाएगी। कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि पल्स पोलियो अभियान में जिले में निर्धारित आयु का कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित नहीं रहे। इसके लिए नियोजित ढंग से कार्य योजना बनाई जाए। जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ईट भट्ठे, निचली बस्तियों, स्लम बस्तियों मैं विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि कोई भी बच्चा दवाई पीने से वंचित नहीं रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के आदिवासी क्षेत्र बाजना तथा सैलाना में भी विशेष रूप से पल्स पोलो अभियान की मॉनिटरिंग की जाए। जिले में पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में बताया गया कि अभियान के तहत जिले में 1558 बूथ पर 2 लाख 2 हजार से अधिक बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। अभियान में 62 मोबाइल दल, 68 ट्रांजीट दल, 3320 वैक्सीनेटर, 189 सुपरवाइजर्स तैनात किए गए हैं। अभियान के लिए 2 लाख 63 हजार वैक्सीन डोज जिले को प्राप्त हुए हैं। कुल वैक्सीन वाइल की संख्या 13 हजार 175 है।
दस्तक अभियान की समीक्षा
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 25 जून से 27 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले दस्तक अभियान की समीक्षा भी कलेक्टर राजेश बाथम ने की। बताया गया कि अभियान के दौरान शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण करेंगे। कार्यकर्ताओं के भ्रमण के दौरान बच्चों में कुपोषण की जांच, एनीमिया की जांच, निमोनिया का उपचार, समुचित बाल पोषण आहार, पूर्ति परामर्श, दृष्टिबाधित तथा श्रवण बाधित बच्चों की पहचान, शिशुओं में बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान प्रबंधन तथा रेफरल दस्त रोग की पहचान उपचार, ओआरएस का उपयोग करने की विधियां, हाथ धोने की विधियां, एनआरसी एवं एसएनसीयू से डिस्चार्ज हुए बच्चों को रेफरल उपरांत परामर्श, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करना, 6 महीने से 5 वर्ष आयु के बच्चों को विटामिन ए का अनुपुरण तथा टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण आदि गतिविधि आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री बाथम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में शासन के निर्देश अनुसार दस्तक अभियान का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। जिला स्तर से अभियान की नियोजित ढंग से मॉनिटरिंग की जाए।
रतलाम
कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को स्टेशन रोड़ स्थित विभिन्न होटल्स एवम रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संतुष्टी रेस्टोरेंट से सब्जी ग्रेवी, श्री अशोका रेस्टोरेंट से दही, होटल सनराइज एंड रेस्टोरेंट से आटा और तुअर दाल तथा बजरंग चाय वाले से केसरयुक्त चाय और बेसन के नमूने लिए गए। सभी रेस्टोरेंट मालिकों को किचन में स्वच्छता बनाए रखने और गुणवातायुक्त खाद्य पदार्थो का निर्माण, संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
रतलाम
जावरा विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकसित करने के प्रयासों में निरंतर सफलता मिलती जा रही है। जावरा में नवजात शिशु की गहन चिकित्सा इकाई की स्वीकृति मिल गई है। अब तक यह सुविधा सिर्फ जिला स्तर के बाल चिकित्सालय में ही उपलब्ध थी। उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के निरंतर प्रयासों से जावरा विधानसभा क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, इस हेतु विगत वर्षों से प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें निरंतर सफलता भी मिलती जा रही है। विधायक डॉ. पांडेय के प्रयासों से महिला व बाल चिकित्सालय की सौगात मिली। इसके अलावा बाल चिकित्सालय में पृथक से बच्चों का पीकू व आईसीयू वार्ड भी बनाया गया। जावरा विधानसभा क्षेत्र को चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वसुविधायुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास के फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग ने सिविल हॉस्पिटल जावरा को एसएनसीयू इकाई की नई सौगात दी है। जानकारी के अनुसार लगभग 1 करोड 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 12 बिस्तरीय नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में नवजात बच्चों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए सभी प्रकार के संसाधन व उपकरण उपलब्ध रहेंगे। बाल चिकित्सालय में न्यू बोर्न केयर यूनिट की सुविधा है, जिसमे नवजात बच्चों को रखा जा सकता है, लेकिन एसएनसीयू वार्ड नही होने से नवजात शिशुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा नही मिल पाती। इसके लिए जिला स्तर पर बाल चिकित्सालय में उपचार कराना पड़ता है। इस कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए विधायक डॉ पांडेय ने स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल का इस ओर ध्यान आकृष्ट कर सुविधा देने का आग्रह किया था जिसके फलस्वरूप राज्य शासन लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है जिसके अंतर्गत नवजात शिशुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए 12 बिस्तर का वातानुकूलित नवीन वार्ड बनाया जाएगा जिसके लिए पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस वार्ड में नवजात शिशु के साथ माता की भी देखभाल की जाएगी। जावरा बाल चिकित्सालय में एसएनसीयू वार्ड की सौगात मिलने से हर्ष है। विधायक डॉ. पांडेय ने इस स्वीकृति पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रति आभार व्यक्त किया है।