Breaking News

घोड़ापल्ला के शिक्षक से प्रभावित होकर यूनाइटेड नेशन से मिली सराहना 

 

घोड़ापल्ला के शिक्षक से प्रभावित होकर यूनाइटेड नेशन से मिली सराहना 

रतलाम

20/Oct/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के ट्राइबल के स्कूल एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोडापल्ला मे यूनाइटेड नेशन ऑफिस ड्रग्स एंव क्राइम युएन ओडीसी के समर्थ पाठक द्वारा बच्चों को संबोधित किया उनसे बातचीत की उनके प्रश्नों का जवाब दिया और देवेंद्र वाघेला के बच्चों के लिए पढ़ाई स्काउट, खेलकूद जन सहयोग और जन भागीदारी से स्कूल में सुविधा जुटाने और शिक्षा में नवाचार किए हैं उनके शिक्षा के कार्यों की सराहना की यूनाइटेड नेशन की ओर से बेच प्रदान करके सम्मानित किया। एनसीईआरटी भारत सरकार के डॉ.सत्य भूषण द्वारा बच्चों के साथ बात चीत की प्रश्नोत्तर किये और उनके साथ बातचीत करके गतिविधि में शामिल होकर उन्हें अच्छा लगा उन्होंने देवेंद्र वाघेला के बच्चों के प्रति एक्टिविटी बेस शिक्षा खेल-खेल में शिक्षा प्रकृति के साथ शिक्षा के कार्यों की सराहाना की और और हर संभव सहयोग करने का बोला उन्होंने बोला कि आप ऐसे अच्छे काम करते रहे हम सब आपके साथ हैं। रतलाम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ.संयोगिता सिंह रतलाम ने बच्चों के साथ बातचीत की चर्चा की। उन्होंने सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत किया। उन्होंने प्रत्येक बच्चों से प्रश्न किया उनका लक्ष्य पूछा और बताया कि यहां के शिक्षक देवेंद्र वाघेला जो काम कर रहे हैं। उससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और वह अच्छे इंसान के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंच रहे हैं। शिक्षा के साथ संस्कार दिए जा रहे हैं जो वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षा विद कैलाश चंद्र वाघेला रतलाम पब्लिक स्कूल के काउंसलर रक्षित मेहता ,प्राथमिक शिक्षक राधेश्याम मालवीय,भारत सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वक्तु बाई, शांति बाई उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र वाघेला माध्यमिक शिक्षक सह समन्वयक साक्षरता कन्या संकुल शिवगढ़ ने किया
संस्था प्रभारी लक्ष्मण अमलियार ने सभी का स्वागत किया और आभार प्रदर्शन किया।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …