21 जून से 6 जुलाई तक मतदान केंद्र पर होंगे विभिन्न आयोजन प्रत्येक बूथ पर 11 पौधे लगाएगी भाजपा आयोजन हेतु प्रभारियों की हुई नियुक्तियां,

पिपलौदा,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

20/जून/2021,

पिपलौदा में भारतीय जनता पार्टी मण्डल पिपलौदा 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस से 6 जुलाई डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। आयोजन को लेकर मण्डल प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है। कार्यकर्ताओ द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर पौधारोपण,टीकाकरण,योग आदि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने बताया कि पार्टी द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक मंडल में दो स्थानों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जावेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक बूथ में 11 पौधे लगाये जायेंगे। 25 जून को आपातकाल की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी मंडल के वरिष्ठजनों का सम्मान किया जावेगा। भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रफुल जैन ने बताया कि पार्टी द्वारा 21 जून से 31 जून तक होने वाले समस्त आयोजन हेतु पिपलौदा मण्डल में प्रभारियों की नियुक्तिया की है। जिसमे 21 जून योग दिवस हेतु महेश बोहरा,23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई जन्म जयंती तक वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु दिनेश पाटिदार,25 जून आपातकाल का काला दिवस कार्यक्रम के लिए राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा,27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर भवरलाल धनगर,मण्डल स्तर पर आभासी कार्यक्रम हेतु कचरूलाल जाट,सेवा ही संगठन 2 के अंतर्गत टिकाकरण अभियान हेतु प्रफुल जैन,राहत कार्यक्रम हेतु प्रकाश पाटिदार,कांतिलाल पाटिदार व स्वास्थ्य स्वयंसेवक हेतु डॉ.ओपी जोशी,जोरावर सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …