सक्त्ती छ. ग.
21/03/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,
सक्त्ती, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निर्माणाधीन भवन निर्माण तथा नव स्वीकृत कार्यों की समीक्षा किया वहीं कलेक्टर ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड, ऑपरेशन थिएटर,ओपीडी, आईपीडी ,लैब, का निरीक्षण किया। ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टर,नर्स, वार्ड बॉय, ड्रेसर के ड्यूटी का भौतिक निरीक्षण कर कलेक्टर ने अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपिएम अर्चना तिवारी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली और नव जिले में ब्लड बैंक, एनआरसी, नव ओपीडी ,अस्पताल उन्नयन के कार्यों की समीक्षा किया कलेक्टर ने अस्पताल में पिछले 2 महीने में 100 से अधिक महिला नसबंदी 42 सीजेरियन आपरेशन पर स्वास्थ्य विभाग का हौसला अफजाई किया। जिले में अप्रैल से मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरूवात करने की पहल, फायर आडिट, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली। जल्द ही सक्त्ती अस्पताल में ओपीडी, तथा अन्य कार्यालय इकाईया जो की मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में संचालित हो रही है उन्हे व्यवस्थित करने की पहल की समीक्षा की।
Bharat24x7News Online: Latest News