मंदसौर,
21/03/2023
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट
मल्हारगढ़*प्रतियोगिता के इस दौर में गांवो के प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए नीमच मंदसौर जैसे बड़े शहरों में जाकर तैयारी करना इस महंगाई के जमाने में असंभव सा है इस बात को ध्यान में रखते हुए नीमच मनासा क्षेत्र में लगातार अपनी सेवाएं दे रही है आजाद एकेडमी के द्वारा मल्हारगढ़ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की मांग पर आजाद एकेडमी के डायरेक्टर दिलीप कुमार शर्मा द्वारा मल्हारगढ़ केनरा बैंक के ऊपर आजाद लाइब्रेरी का प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सज्जन सिंह चौहान( जिला पंचायत अध्यक्ष नीमच) और नंदकिशोर पटेल साहब( पूर्व विधायक नीमच) अध्यक्षता राजेश जी दीक्षित( महामंत्री भाजपा जिला मंदसौर) आशीष विजयवर्गीय (नगर भाजपा अध्यक्ष मल्हारगढ़) विशेष अतिथि किरण शर्मा पार्षद नीमच) कृष्णकांत सेन महामंत्री युवा मोर्चा मल्हारगढ़ )की उपस्थिति में लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया