रतलाम,
13/Jan/2024,
स्वामी विवेकानंदजी की जयंती युवा दिवस पर रतलाम स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उदबोधन सुना गया। साथ ही स्वामी विवेकानंदजी द्वारा शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के अंश भी विद्यार्थियों को सुनाए गए इस दौरान रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा उत्कृष्ट प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, डीपीसीश्री एम.एल. सांसरी, श्री जीतेन्द्र जोशी आदि शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूली बच्चों के साथ बैठकर सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम किया। आकाशवाणी से मिल रहे निर्देशों के आधार पर सभी ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का सामूहिक अभ्यास किया। इसके अलावा पूरे जिले भर में सामूहिक सूर्य नमस्कार प्राणायाम योग अभ्यास आयोजन हुए।
रतलाम,
13/Jan/2024,
रतलाम जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 13 जनवरी को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उनमें विकासखंड आलोट के मीनावदा तथा पिपलिया तुखार, विकासखंड बाजना के मंरगूल तथा सादेड़ा, विकासखंड जावरा के लालाखेड़ा तथा आक्याबेनी, विकासखंड पिपलोदा के चिकलाना तथा तालीदाना, विकासखंड रतलाम के इटावाखुर्द, शिवपुर तथा बडौदा शामिल है।
रतलाम,
13/Jan/2024,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार रतलाम में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को होगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा।
रतलाम,
13/Jan/2024,
चेतना खेल मेले में एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शासकीय सीएम राइस विनोबा उमावि के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी वर्ग में मेडल प्राप्त किए। स्कूल प्राचार्य श्रीमती संध्या, उपप्राचार्य श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं खेल शिक्षक प्रहलाद बैरागी ने हर्ष व्यक्त किया। चेतना खेल मेले में खिलाड़ी प्रिंस परमार ने 100 मिटर जूनियर, लॉन्ग जंप, गोल्ड मेडल, 400 मी सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं शिवराज तवर जूनियर 100 मीटर में सिल्वर मेडल, लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल, रेना भूरिया जूनियर 200 मी ब्रॉन्ज मेडल, गोला फेक ब्रोंज मेडल, सुनीता झोडिया सब जूनियर लॉन्ग जंप सिल्वर मेडल, 200 मी गोल्ड मेडल, 100 मी गोल्ड मेडल, गीतांजलि सब जूनियर गोला में सिल्वर मेडल, महिमा गरवाल सीनियर वर्ग 3000 मी सिल्वर मेडल, दिव्या गरवाल जूनियर वर्ग डिस्क थ्रो ब्रोंज मेडल, प्रदेश गणावा जूनियर 3000 मीटर ब्रोंज मेडल, रानी कटरा जूनियर लांग जंप गोल्ड मेडल, 4 गुणा 400 मीटर रिले सीनियर बालिका सिल्वर मेडल, जूनियर बालिका ब्रोंज मेडल, जूनियर बालक ब्रोंज मेडल, सीनियर बालक सिल्वर मेडल प्राप्त किया इसी तरह 4 गुना 100 मी रिले सीनियर बालक ब्रोंज मेडल, जूनियर बालक ब्रॉन्ज मेडल, सब जूनियर बालक ब्रॉन्ज मेडल सीनियर बालिका ब्रोंज मेडल, कमलेश परमार, पृथ्वीराज, रमेश, शिवराज प्रिंस, प्रदेश, नितिन, योगेश, लोकेश, रोहित तथा भूमिका निकिता, रानी, लक्ष्मी, सुनीता, तृप्ती, रेना, आंचल रिले रेस में उतकृष्ट प्रदर्शन किया
रतलाम,
13/Jan/2024,
पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि पी.एम. यशस्वी योजना अन्तर्गत पिछडा वर्ग, आर्थिक रुप से पिछडा वर्ग, विमुक्त घुमन्तु तथा अर्द्धघुमन्तु वर्ग समुदाय के कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु सत्र 2023-24 में नेशनल स्कालरशीप पोर्टल पर आनलाईन आवेदन की पूर्व में अंतिम तिथि 5 जनवरी थी जिसे बढाकर 31 जनवरी कर दिया गया है। संबंधित वर्ग के विद्यार्थी आनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
रतलाम,
13/Jan/2024,
जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि सोशल मिडिया पर मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के संबंध में माता या पिता दोनो में से किसी एक की मृत्यु पर योजना से लाभांवित किये जाने हेतु भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है, जो कि पूर्णतः असत्य है। श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में निम्न शर्तों के अंतर्गत पात्रता की श्रेणी में वे बच्चे सम्मिलित हैं जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हो एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके माता-पिता दोनो की मृत्यु हो चुकी है और वे रिश्तेदार अथवा संरक्षक की देखरेख में रह रहे हों। उक्त योजना में आवेदन करने हेतु हितग्राही को अपने क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता से संपर्क कर क्षेत्रीय परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना में जाकर आवेदन पत्र साथ मुलभूत दस्तावेज (माता-पिता दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र, बालक का जन्म प्रमाण पत्र/अंकसूची, संरक्षक का आधार कार्ड एवं आय प्रमाण पत्र) संलग्न करना अनिवार्य है। योजना अंतर्गत पात्र पाये गये प्रत्येक बच्चे को 4 हजार रुपए प्रतिमाह की राशि प्रदाय की जाएगी।
रतलाम,
13/Jan/2024,
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कालिका माता मंदिर परिसर रतलाम में आयोजित किए जा रहे श्रीलीला समारोह के द्वितीय दिवस शुक्रवार संध्या को श्री राम कथा के विशिष्ट चरितों आधारित श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर पार्षद श्री विशाल शर्मा, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री गौरव त्रिपाठी, उपायुक्त श्री विकास सोलंकी आदि उपस्थित थे श्री चन्द्रमाधव बारीक के निर्देशन में श्री हनुमान लीला में भगवान हनुमान के जीवन के उपाख्यानों को 15 दृश्यों में प्रस्तुत किया गया। श्री हनुमान लीला को भक्ति की लीला के रूप में देखना चाहिये। भारतीय पौराणिक आख्यानों में सबसे बड़े भक्त के रूप में श्री हनुमानजी का वर्णन अलग-अलग संदर्भों में आता है। अपने बाल्यकाल से ही श्री हनुमानजी एक लीला की संरचना करते हैं, जिसमें वे सूर्य को निगलते हैं और देवता चिंतित हो जाते हैं। तब सभी देवता उपस्थित होकर श्री हनुमानजी से प्रार्थना करते हैं और अपनी-अपनी शक्तियां श्रीहनुमान जी को आशीष स्वरूप प्रदान करते हैं श्री हनुमान जी का चरित अलग-अलग देव शक्तियों को एक ही चरित में प्रतिस्थापित करने की लीला का आख्यान है। कहा जाता है कि श्रीहनुमान भगवान शिव के अवतार हैं और देवी पार्वती उनकी पूंछ हैं। जब भी श्री हनुमानजी से किसी भी तरह का दुर्व्यवहार आख्यान में आता है, जहां-जहां उनकी परीक्षा लेने और दंडित करने का किसी चरित के द्वारा प्रयत्न किया जाता है। तब देवी ही क्रोधित होकर अपने नाथ की रक्षा के लिये आगे आती हैं। पूंछ देवी और शक्ति का प्रतीक है। इन अर्थों में यह आख्यान, बहु भक्ति की अवधारणा को कितनी सहजता से प्रकट करता है। आयोजन के तृतीय दिवस शनिवार को भक्तिमति शबरी लीला की प्रस्तुति दी जाएगी।