सैलाना नगर परिषद की नाक के निचे अवैध वसुली का ये कैसा खेल चल रहा?
रतलाम
21/May/2024
भारत 24×7 ब्यूरो रिपोर्ट रतलाम
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना नगर में इन दिनो अवैध वसूली का खेल एक शख्स व्यक्ति करता दिखाई दिया । पशु हाट बाजार में पशु लेकर दुरदरा से आने वाले लोगों से अवैध रूप से पशु पंजीयन की रसीद काटकर अवैध वसुली करता देखा गया है। आपको बतादे कि रविवार को नगर के जूनावास स्थित बीआरसी कार्यालय के समीप हाट बाजार में परिषद के एक सफाई कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से पशु पंजीयन की रसीद काटने का मामला सामने आया है। यह कर्मचारी दो माह पूर्व बस स्टैंड से मैजिक पिकअप एंव टेम्पो चालको से भी राशि वसूल कर चुका है। हालांकि कर्मचारी ने बताया कि मुझे पशु पंजीयन प्रभारी दौलतराम मकवाना ने नियुक्त किया है। इधर प्रभारी मकवाना ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उक्त कर्मचारी को मैंने नियुक्त नही किया है। अब सवाल यह उठता है कि जब मकवाना ने इसे नियुक्त नही किया है, तो इसके पास राशि वसूलने का रसीद कट्टा कहा से आया। दबी जुबान एक कर्मचारी ने बताया कि इस पूरे खेल में नगर परिषद में बैठे जिम्मेदारों की मिली भगत है। जिससे नगर परिषद को राजस्व के रूप में हजारों रुपयो की चपत लग चुकी है। सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार अवैध वसूली करने वाला युवक सिर्फ मोहरा है। इसके पीछे परिषद में ही बैठे कुछ सफेदपोश नेता शामिल है। उधर नगर परिषद सीएमओ अनिल कुमार जोशी भी अपना पैर पीछे खींचते हुए कहते है की परिषद ने पशु पंजीयन प्रभारी दौलतराम मकवाना को हाट बाजार में नियुक्त किया है। उनकी जिम्मेदारी है कि सफाई कर्मचारी जो स्थाई नही है। वो किस तरह से अवैध वसूली कर रहा था। में छुट्टी पर हु मकवाना उसके खिलाफ अवैध वसूली का केश दर्ज करवाएंगे। अब देखना यह होगा की क्या नगर परिषद में अवैध वसूली करने वाले सफाई कर्मचारी, पशु पंजीयन प्रभारी के साथ ही अन्य जनों पर करवाई करेंगे या फिर सीएमओ श्री जोशी की बात हवा मे उड़ जाएगी।

Bharat24x7News Online: Latest News