Breaking News

स्कूल के बस चालक की हुई मौत, मची अफरा-तफरी

स्कूल के बस चालक की हुई मौत, मची अफरा-तफरी…

मन्दसौर

21/Aug/2024

राजेंद्र दायमा ब्यरो रिपोर्ट मंदसौर

मंदसौर जिले के मनासा के ग्राम पंचायत बालागंज के बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह 9 बजे सीएम राइज स्कूल मनासा के बस ड्राइवर की अचानक मौत होने का मामला सामने आया है। बतादें की अगर यह घटना चलती बस में होती तो निश्चित ही कोई बडा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह सीएम राइज स्कूल का बस ड्राइवर राधेश्याम पिता मोडीराम धनगर (42) निवासी गागनिया खेड़ी बस लेकर बच्चों को लेने ग्राम बालागंज गया हुआ था। वही बस को स्टेंड पर खड़ी कर ग्राम बालागंज, जामुनिया रावजी और अखेपुर से आने वाले लगभग 15 बच्चों का इंतजार कर रहा था। इसी बीच ड्राइवर को खून की उल्टीयां होना शुरू हुई और देखते ही देखते 2 मिनिट के अंदर ही  बस चालक की मौत हो गई। सूचना पर एंबुलेस मौके पर पहुंची, और मृतक के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया। ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश ओढ़ ने बताया कि यह ड्राइवर रोजाना बस से स्कूल के बच्चों को लेने आता है। आज भी स्कूल के बच्चों का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक खून की उल्टी हुई और मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर मनासा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल में भेजा गया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …