बाबा केदारेश्वर मंदिर का बरसाती झरना एक बार फिर आया उफान पर,नगर की सड़के बनी तालाब
रतलाम
21/Aug/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना नगर से पांच किलो मीटर दूर स्थित अडवानीया रोड समीप अति प्राचीन बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर का बरसाती झरना एक बार फिर उफान पर आता नजर आया। इन दिनों बारिश की लम्बी खेच के चलते गर्मी का तापमान एक बार फिर बढ़ना शुरू हुआ था। लगातार बढ़ रही गर्मी व उमस से आम नागरिक के साथ-साथ किसानो के चेहरों पर भी चिंता की लकीरें उभर ने लगी थी। तो वही मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दी। बुधवार को दोपहर बाद नगर में अचानक जोरदार तेजी बारिश का दौर शुरू हुआ। ओर देखते ही देखते नगर की सड़कें तालाब मे बदल गई। तो किसानो के चेहरों पर एक बार फिर खुशी की लहर दोड पड़ी। तेज मुसलाधार बारिश होने से गली मोहल्लो के बच्चों ने खुब बारिश के पानी में मजे लिए। गली में पानी का बहाव काफी तेज दिखाई दिया। तो वही अडवानीया रोड समीप अति प्राचीन बड़े केदारेश्वर महादेव मंदिर का बरसाती झरना एक बार फिर उफान पर आता नजर आया। झरने का बहाव इतना तेज था कि मंदिर परिसर में चारों ओर पानी पानी दिखाई दिया।