पुनरीक्षित अंकसूची पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे जनसुनवाई में आवेदन पर तत्काल हुई कार्यवाही-लोकसेवा गारंटी अधिनियम में समय सीमा में सेवा प्रदाय नहीं किए जाने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी आलोट पर 1750 रु अर्थदंड अधिरोपित-पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर पर केन्द्रित शोभायात्रा निकलेगी-शहर के नाले-नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर-सिविल हॉस्पिटल जावरा में बर्थ वेटिंग रूम बनने से सुरक्षित प्रसव की गुणवत्ता में सुधार

रतलाम

21/May/2025

जनसुनवाई में गर्ल्स कॉलेज रतलाम की बी.कॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विक्रम विश्व विद्यालय की बी.कॉम तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होकर उन्होंने परीक्षा दी थीकिन्तु परीक्षा परिणाम घोषित किये गये तो हम सभी छात्राओं को इंडियन इकोनॉमी विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया। हम सभी छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही का अनुरोध हैं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वाय के मिश्र को समस्या का समाधान करने के लिये विश्वविद्यालय में संपर्क करने के लिए आदेशित किया। प्राचार्य श्री मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय में संपर्क कर छात्राओं की समस्याओं से अवगत करवाया। विश्वविद्यालय के संज्ञान में आते ही 26 छात्राओं में से 24 छात्राओं की अंकसूची में तत्काल संशोधन कर दिया गया हैं। छात्राएं अपनी पुनरीक्षित अंकसूची प्राप्त कर सकेगी। दो छात्राओं की अंकसूची में तकनीकी समस्या के कारण संशोधन आज नहीं हो पाया है। कल दिनांक 21 मई को उनकी अंकसूची में भी संशोधन की कार्यवाही कर दी जाएगी। पुनरीक्षित अंकसूची पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्राओं ने कलेक्टर राजेश बाथम एवं पूरी प्रशासनिक टीम को धन्यवाद दिया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित कर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 82 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में कैलाश पिता खेमा दायमा निवासी टैगोर कोनी बंजारा बस्ती वार्ड नं 7 रतलाम ने आवेदन देकर बताया कि नगर पालिका निगम रतलाम द्वारा मेरा आधार कार्ड मेरे पुत्र के पीएम आवास में उपयोग करना बता कर मुझ प्रार्थी को आवास स्वीकृत नहीं होना बतायाचूंकि मेरा पुत्र अपने परिवार के साथ मुझसे अलग निवास करता है। अतः मुझ प्रार्थी को भी पीएम आवास स्वीकृत कर करवाया जाए। जितेंद्र पिता चंद्रसिंह निवासी ग्राम मोरदा जिला रतलाम ने पटवारी द्वारा नामांतरण नहीं किए जाने की शिकायत की एवं नामांतरण करने के लिए आवेदन दिया।

जनसुनवाई में झूमाबाई भूरिया पति राम भूरिया निवासी वार्ड क्रमांक 18 खेतलपुर रतलाम ने बताया कि उनकी जमीन ग्राम कुआं झागर तहसील रतलाम में स्थित है। जमीन का बटवारा एवं नामांतरण पटवारी से मिलकर मेरे रिश्तेदारों ने उनके नाम करवा ली है। पुस्तैनी जमीन में मुझ प्रार्थी के नाम भी बटांकन एवं नामांकन करवाने का निवेदन है। इसी प्रकार प्रार्थी महेंद्र पिता नटवर सिंह निवासी असावटी रतलाम ने बताया कि उसके जमीन के नक्शे में सुधार करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी जावरा को ऑनलाइन चढ़ाने के लिए दिया था जिसपर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है तीन बार सीएम हेल्पलाइन पर भी आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। कलेक्टर श्री बाथम ने एसडीएम जावरा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

रतलाम

21/May/2025

लोकसेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत पदाभिहित बाल विकास परियोजना अधिकारीआलोट विवेक पाटीदार द्वारा अधिनियम के अनुसार समय सीमा में आवेदन का निराकरण नहीं किए जाने पर अधिनियम के नियमानुसार विलंब के लिए कलेक्टर राजेश बाथम ने कुल 7 दिवस विलंब पर 250 रु प्रति दिवस के हिसाब से एक आवेदन पर 1750 रु (एक हजार सात सौ पचास रूपए) का अर्थदंड अधिरोपित किया है

रतलाम

21/May/2025

भारतीय जनता पार्टी जिला रतलाम के तत्वावधान मे पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी के 300 वे जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मे 21 मई को शहीद चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इसके साथ ही 31 मई तक चलने वाले 10 दिवसीय आयोजनों की शुरुआत होगी। जिला टोली संयोजक बलवंत भाटी एवं सहसंयोजक अनिता कटारिया ने बताया कि शोभायात्रा शहीद चौक के प्रारंभ होकर धानमंडी, रानी जी का मंदिर , नाहर पुरा होते हुए डालु मोदी बाजार पहुंचकर संपन्न होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल सहित भाजपा के प्रदेश, जिला मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आह्वान किया है।

रतलाम

21/May/2025

महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा शहर के बड़े नाले की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसके तहत नगर के विभिन्न बड़े नालो की सफाई का कार्य करवाया गया।

निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा बोहरा बाखल, मौलाना आजाद नगर, राम मंदिर क्रिश्चियन कब्रस्तान वाले नाले की सफाई का कार्य सफाई संरक्षक, पोकलेन, जेसीबी और डंपर के माध्यम से करवाया गया यह अभियान निरंतर रहेगा।

नालो की सफाई के दौरान स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी पर्वत हाड़े, आशीष चौहान व वार्ड दारोगा आदि उपस्थित थे।

रतलाम

21/May/2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे के मार्गदर्शन में एवं सिविल हॉस्पिटल जावरा प्रभारी डा दीपक पालड़िया के निर्देशन में सिविल हॉस्पिटल जावरा स्थित न्यू मेटरनिटी विंग में बर्थ वेटिंग रूम बनने से सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा मिल रहा है इसका शुभारंभ 2 अक्टुबर 24 को किया गया था, उल्लेखनीय है कि जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के प्रयासों से नौ करोड़ रुपए की लागत से 50 बैडेड न्यू मेटरनिटी विंग बनी है प्रभारी सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है बर्थ वेटिंग रूम में सिक्स बेड की सुविधा है, चौबीसों घंटे स्टॉफ मौजूद रहता है, ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं यहां अधिकतर रेफर होकर आती हैं उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है पिछले आठ महीने में 375 महिलाओं को बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती किया गया जिन्हें समय पर निःशुल्क सारी मेडिकल सुविधाएं मिली और उनका सुरक्षित प्रसव हो सका, यहां पर प्रसव से सात दिन पूर्व की महिलाओं को भर्ती कर उनका ईलाज प्रारंभ किया जाता है इसका परिणाम यह आया कि 80 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की नार्मल डिलेवरी हुई है न्यू मेटरनिटी विंग जावरा में रोजाना 10 से 15 के बीच प्रसव होते हैं । इससे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिल रहा है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …