रतलाम
21/Nov/2024
सैलाना धामनोद फंटे पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच कर सैलाना पुलिस ने भी सड़क पर चूने की सीधी लाइन बना कर लोगों को उस पर चलवाया। पुलिस की चूने की लाइन पर चलवाने का नया तरीका इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल ब्रीथ एनालाइजर से संक्रमण की आपत्ति के बाद सैलाना पुलिस ने भी चूने की लाइन बिछाकर नशेड़ियों की खोज करना प्रारंभ कर दी है। सैलाना धामनोद फंटे पर मंगलवार रात एसडीओपी निलम बघेल, थाना प्रभारी प्रथ्विसिंह खलाटे, एस आई आनंद बागवान
की उपस्थिति में पुलिस टीम ने धामनोद फंटे पर चूने की तीन अलग-अलग लाइन बनाई। वाहन चालकों को रोका। पैदल लाइन पर चलवाया। एसडीओपी निलम बघेल ने बताया कि खुले में बैठ कर शराब पीने वालों की चुने की तीन लाइन बनाकर उस पर 25 व्यक्तियों को चलवाया जिस में कोई भी व्यक्ति शराबी नहीं मिला। यह अभियान सतत चलेगा और जो भी व्यक्ति शराब में मिलेगा उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।