Breaking News

22 अक्टूबर को रतलाम जिले में पीएम आवास के 5990 हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान कराएंगे गृह प्रवेश8 वीं पास अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार हेतु 50 लाख तक का ऋण,मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना ने तेजराम की हताशा को दूर किया,आईटीआई बाजना में प्रवेश हेतु सीटें रिक्त,

रतलाम,

21 अक्टूबर 2022,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रदेश भर के हितग्राहियों को 22 अक्टूबर को गृह प्रवेश कराएंगे। इस दौरान प्रदेश के 4 लाख 50 हजार से अधिक आवासों में गृह प्रवेश होगा। रतलाम जिले के 5990 हितग्राही गृह प्रवेश करेंगे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने बताया कि रतलाम जिले की रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र में 1241, आलोट में 1487, बाजना में 818, जावरा में 1056 तथा सैलाना जनपद पंचायत क्षेत्र के 729 हितग्राहियों का गृह प्रवेश मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा। कार्यक्रम 22 अक्टूबर को प्रातः 12:00 बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्रीजी का संबोधन जिले के सभी कार्यक्रम स्थलों पर देखा-सुना जाएगा। दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक के द्वारा भी प्रसारित होगा। आवास हितग्राहियों को कार्यक्रम में भागीदारी की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसएमएस तथा अन्य माध्यम से दी जाएगी। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, ग्राम स्तर तथा अन्य संलग्न विभागों की कार्यक्रम में सहभागिता होगी। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहेंगे।

रतलाम,

21 अक्टूबर 2022,

रतलाम जनजाति वर्ग के उत्थान और युवाओं को स्वरोजगार के अवर देने के लिए म.प्र. शासन द्वारा 50 लाख रुपए तक का ऋण देने हेतु भगवान बिरसा मुण्डा और टंट्या मामा योजना संचालित की जा रही है। अनुसूचित जनजाति युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोडने के लिए दो योजनाएं चलाई गई हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि उक्त योजना में बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। भगवा बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में आवेदक सेवा अथवा व्यवसाय के लिए 1 लाख से 25 लाख रुपए तक का ऋण ले सकेगा और निर्माण इकाई हेतु 1 लाख से 50 लाख तक का ऋण उपलब्ध होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 45 वर्ष के युवा को कक्षा 8 वीं पास होना जरुरी है। इसी प्रकार टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 55 वर्ष तक के व्यक्ति को 10 हजार से 1 लाख रुपए का ऋण दिया जाएगा। उक्त दोनों योजना का लाभ लेने के लिए एम.पी. आनलाईन के माध्यम से Samast.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए जनजातीय कार्य विभाग सागोद रोड रतलाम से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

रतलाम,

21 अक्टूबर 2022,

एक समय कोरोना काल में काम-धंधे ठप होने से हताशा में आ चुके तेजराम की हताशा को मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना ने दूर किया है। तेजराम सब्जी विक्रय का व्यवसाय करते हैं, परिवार की आजीविका सब्जी विक्रय पर निर्भर करती है। गली-मोहल्लों में घूमकर सब्जियों का ठेला लगाते हैं। पति-पत्नी दोनों मिलकर सब्जी विक्रय कार्य करते हैं। जब कोरोना संक्रमण का दौर था तब व्यापार-व्यवसाय बंद हो गए थे। ऐसे समय तेजराम की आर्थिक हालत खराब हो गई, घर में गुजारा मुश्किल हो गया। जैसे-तैसे समय गुजर रहा था सब्जी मंडी से सब्जियां खरीदने के लिए जेब में पैसे ही नहीं थे तो सब्जी विक्रय का तो सवाल ही नहीं उठता था। बदहाली के दौर में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना काम आई। तेजराम ने योजना के तहत आवेदन कर दिया था। तेजराम को 10 हजार रुपए का बगैर ब्याज का ऋण मिला जिससे मानो उसकी जान में जान आ गई। उत्साह के साथ मंडी पहुंचे, थोक में सब्जियां खरीदी और निकल पड़े ठेलें पर बेचने। धीरे-धीरे गाड़ी पटरी पर आई। तेजराम ने समय पर किस्ते भी चुकाई तो स्ट्रीट वेंडर योजना से दुगनी राशि बगैर ब्याज के लोन स्वरूप मिल गई। अब 20 हजार रुपए मिले, इससे तेजराम का उत्साह भी दुगना हो गया। परिवार हताशा से बाहर हुआ, बच्चों की पढ़ाई आसान हो गई। आर्थिक उन्नति दिखने लगी, बच्चों की पढ़ाई आसान हुई, घर की रसोई में सामग्री भी आने लगी परिवार खुशहाली की ओर बढ़ चला।  तेजराम जैसे रतलाम जिले के सैकड़ों हितग्राही मुख्यमंत्री स्टेटमेंट योजना का लाभ उठाकर हताशा से बाहर निकलकर अपने आपको आत्मनिर्भरता की स्थिति में खड़ा देख रहे हैं। सभी हितग्राही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

रतलाम,

21 अक्टूबर 2022,

प्रभारी प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बाजना ने बताया कि संस्था में प्रवेश हेतु कम्प्यूटर आपरेटर तथा प्रोग्रामिंग असेस्टेंट की 2सीटफीटर व्यवसाय सीटें रिक्त हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक 3अक्टूबर तक एम.पी. ऑनलाइन किओस्क में जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन,  रजिस्ट्रेशन सुधार कर शासकीय नियमनुसार प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …