रतलाम
22.12.2019 को काॅजी हाउस के सामने काजीपुरा, रतलाम पर एनआरसी. व नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध मे विरोध प्रर्दशन किया गया था ।
जिसके 100 से ज्यादा रिकार्डेड वीडियो फुटेज की जांच करते इमरान खोखर नि. अशोक नगर, जुबेर नि. हाकिमवाडा, सोहेल नि. शैरानीपुरा, इरफान नि. काजीपुरा, रेहान नि. शैरानीपुरा आदि के द्वारा विरोध प्रर्दशन के लिये एसडीएम. रतलाम शहर, जिला रतलाम के द्वारा प्रदान की गई अनुमति आदेश क्रमाकं क्यु/रीडर-2/एसडीएम/2019 रतलाम दिनांक 21.12.19 के पैरा क्रमांक 7 जिसमे स्पष्ट उल्लेख है कि आयोजित कार्यक्रम/रैली मे ऐसे किसी भी राजनैतिक पार्टी/राजनेता/या पोस्टर/पम्पलेट/नारे फलेक्स पोस्टर का प्रर्दषन का उपयोग नही किया जाएगा जिससे किसी भी व्यक्ति/पार्टी/संस्था आदि की भावना आहत तो, परंतु फिर भी आदेशो का उल्ल्घंन कर नारे लगाये गये । माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश एडीएम/2019/4771/18.12.19 धारा 144 जा.फौ. का उल्लघंन पाया जाने से थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अप.क्रं. 14/2020 धारा 188 भादवि. दिनांक 10.01.2020 का उक्त आरोपियो के विरूद्व पंजीबद्व किया गया ।