Breaking News

श्री सर्वब्राह्मण सभा की निशुल्क धार्मिक यात्रा

रतलाम

22/Aug/2025

गुरुवार को श्री सर्वब्राह्मण सभा द्वारा बाबा महाकाल की उज्जैन धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जिसे विप्र समाज के गौरव भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एम आई सी सदस्य विशाल शर्मा, सपना त्रिपाठी ने भगवा झंडा दिखाकर बस यात्रा प्रारंभ की। प्रदीप जी उपाध्याय ने ब्राह्मण एकता के समस्त प्रयास जो सभा द्वारा किये जा रहे हैं सराहना करते हुए एकजुट रहने का आह्वान किया।


विप्र समाज के इस भव्य एवं सफल आयोजन में अखिल भरतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जी चतुर्वेदी ने श्री सर्वब्राह्मण सभा के कार्यों की सराहना की और भविष्य में होने वाले आयोजन में सहभागी बनकर कार्य करने के लिए आमंत्रित किया । इस
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारियों –


अध्यक्ष नरेंद्र जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, परामर्शदाता शान्तिलाल शर्मा,
ओमप्रकाश दधिच, महिला अध्यक्ष सुनीता पाठक, उपाध्यक्ष राजेश चाष्टा, सचिव नरेंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष सुनील गौतम, राजू हाकी, दुर्गेश सुरोलिया, के.जी. आचार्य, आई.पी. त्रिवेदी , नयन व्यास , कुलदीप त्रिवेदी, शरद चतुर्वेदी, सुरेश दवे,राजेन्द्र जोशी,राजेन्द्र शर्मा, विशाल उपाध्याय, गिरीश शर्मा, मल्हार बक्शी, सुनील शर्मा, सुशील तिवारी, जयवंत गुप्ते, महेश ओझा, आरती त्रिवेदी, पुष्पा वासन, राधा जोशी, सीमा सुरोलिया, सपना दुबे, कोकिला ओझा, मंजू जोशी,रश्मि शर्मा रानू तिवारी, कमलेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …