अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा जानिए पूरा मामला

सक्त्ती (छ.ग.)

22/Sep/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

सक्त्ती जिला क्षेत्र के थाना हसौद में मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम नरियरा में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए लेजा रहा है इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को मामले की जानकारी दी जिसके बाद उच्च अधिकारी द्वारा अवैध शराब पर त्वरीत कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया गया फिर तत्काल हसौद पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए जगह पर रेड कार्यवाही किया जहां एक आरोपी को 93 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ धर दबोचा आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी विजय कुमार बंजारे ग्राम नरियरा थाना हसौद ज़िला सक्त्ती को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त मामले की कार्यवाही में निरीक्षक कृष्णचंद मोहले थाना प्रभारी हसौद सउनि, निरीक्षक जे के वर्मा प्रधा, आर, ओमप्रकाश अजगल्ले अश्वनी सिदार परमानंद घृतलहरे अनूप खलखो आर, जयप्रकाश गबेल कमलेश डहरिया सुरेश बंजारे दिगंबर साहू जयपाल कवर बृजमोहन नेताम मनोज कोसले सीमा सिदार सहित सामिल रहें।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …