रतलाम
23/Dec/2024
भारतीय जनता पार्टी दिनदयाल मंडल की कामकाजी बैठक रविवार को पैलेस रोड़ स्थित जिला भाजपा कार्यालय मे जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय की उपस्थिति मे सम्पन्न हुई| इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने की। बैठक मे 25 दिसंबर को सुशासन दिवस एवं 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की तैयारियों पर चर्चा हुई|
मंडल प्रभारी जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा ने इस मौके पर कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी सच्चे सपूत व देश भक्त थे। उनका विरोधी भी सम्मान करते थे। इनकी जयंती पर भाजपा प्रतिवर्ष सुशासन दिवस मनाती आ रही है। इस वर्ष की सुशासन दिवस पर बूथ स्तर से जिला स्तर तक कई कार्यक्रम आयोजित होगे। 26 दिसंबर को इसी तरह वीर बाल दिवस मनाया जायेगा।
बैठक के आरंभ मे अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने स्वागत भाषण दिया। जिला महामंत्री निर्मल कटारिया , मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट एवं कार्यक्रम प्रभारी नितिन तिवारी मंचासीन रहे।
रतलाम
23/Dec/2024
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वां खेल चेतना मेला में एथलेटिक्स के सभी वर्गों के मुकाबले संपन्न हो गए। इसमें विजेता खिलाड़ियों को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर के मैदान में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाते ही विजेता खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। अतिथि के रूप में यहां जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, डीआईजी मनोज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय एवं नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा उपस्थित रही। इनके साथ आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरिक राणा, प्रकाश व्यास आदि उपस्थित रहे।
खेल चेतना मेला बहुत ही अच्छा आयोजन
जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन ने कहा कि खेल चेतना मेला बहुत ही अच्छा आयोजन है। जिसमें बच्चों को खेल से जोड़ने की पहल की गई है। इसमें सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है। सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं कि वह खेल में अधिक से अधिक भाग ले और स्वस्थ बने। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी आपका इस आयोजन में स्वागत करता है।
25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन सौभाग्य
डीआईजी मनोज सिन्हा ने कहा कि यह आप लोगों का सौभाग्य है कि बीते 25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन हो रहा है। मध्य प्रदेश सरकार खेल को काफी बढ़ावा दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने नियम भी बनाया है जो भी बच्चा ओलंपिक खेलेगा उसे सीधे डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। खेलने से ऑक्सीजन का लेवल भी अच्छा रहता है।
खेल चेतना मेला से रतलाम में अलग उत्साह
भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि खेल चेतना मेल से रतलाम में गली-गली में अलग उत्साह देखने को मिलता है। जीवन जीने की कला इस माटी से, इस मैदान से मिलती है। खिलाड़ी होने के साथ अपने सपने पूरे करना है, ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो, इस माटी से प्रेम करते हुए जो जीवन जिएगा वह निश्चित रूप से उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
खेल परिणाम – एथलेटिक्स में जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर में गुरु रामदास के सतीश निनामा, शास. उत्कृष्ठ विद्यालय के अरुण वसुनिया, साई श्री एकेडमी के यश तिवारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मॉर्निंग स्टार की दिव्यांशी वर्मा, गुरु तेग बहादुर की भक्ति पांडे, मॉर्निंग स्टार की गरिमा मीणा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। सीनियर बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर एकेडमी के नमन तलोदिया, रेलवे स्कूल के जॉन मावी, एवं उत्कृष्ट विद्यालय के विक्रम वसुनिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पलक राठौर, आराध्या राजपुरोहित और दुर्गा चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 100 मी सब जूनियर बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर के दक्ष पाठक, न्यू तैय्यबा के कुसई जाफरजी एवं सेंट जोसेफ के तनिष्क जैन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सीएम राइज की लक्ष्मी नायक, खुशी चौहान और साई श्री इंटरनेशनल कि शिवानी राज यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में गुरु रामदास के शिवकुमार बैरागी, न्यू तैयबा के हुसैन काशमाजी एवं गुरु रामदास के सारांश सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में साईं श्री की चित्रांशी पाटीदार, गुरु तेग बहादुर की अव्या जैन एवं कन्या शिक्षा की पायल डोडियार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। सीनियर बालक वर्ग में सांई श्री विधानसिंह देवड़ा, सीएम राईज के शिवराजसिंह तंवर एव जैन पब्लिक के करण राठौर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में गुरू तेग बहादूर की माही पांचाल, सांई श्री की दामिनी भट्ट, सीएम राईज की दिव्या गरवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।
300 मीटर जूनियर बालक वर्ग में प्रगति कान्वेंट के प्रद्युम्न कौशल, सांई श्री के यश तिवारी, सीएम राईज के मयुर सिंह एवं नितिन प्रजापति क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मॉर्निंग स्टार की दिव्यांशी, सीएम राईज की महिमा व सांई श्री की सिमरन राज व गरिमा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।
400 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में न्यू तैय्यबा के कुसई जाफरजी, गुरु तेग बहादुर के भव्य शर्मा, जैन एकेडमी के लक्ष्य सोलंकी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सांई श्री के ईरम खान, शिवानी राज व गुरु तेग बहादुर की अनुश्री क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग में प्रगति कान्वेंट के प्रद्युम्न, गुरु रामदास के सतीश निनामा व शिवकुमार बैरागी, रेलवे स्कूल के रोहित वर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में कन्या शिक्षा परिसर की सुनिता डामर, पायल डोडियार व राजनंदिनी एवं सीएम राईज की दिशा कटारिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में डायमण्ड पब्लिक के देवेश शर्मा, रेलवे के जॉन मावी व गुरू तेगबहादूर के शौर्य सिंह व जय आदित्य सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सीएम राईज की दिव्या गरवाल, गुरू तेग बहादूर की दुर्वा निगवाल, माही पांचाल एवं समता इंटरनेशनल की माही धाकड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।
रतलाम
23/Dec/2024
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित खेल चेतना मेला में विभिन्न खेल निर्णायक दौर में पहुंच गए हैं। खेल चेतना मेला में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में खेलों के प्रति अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मैदान पर नज़र आ रहे हैं।
खेल परिणाम – फुटबॉल के मुकाबलों में मॉर्निंग स्टार, हिमालया इंटरनेशनल, सेंट स्टीफेन्स स्कूल ने अपने मुकाबले जीते। इसके पश्चात क्वार्टर फाईनल में सेंट जोसेफ ने मॉर्निंग स्टार को, रेलवे ने द सैफायर को, हिमालया ने सेंट स्टीफेंस को, मॉर्निंग स्टार ने गुरु तेग बहादुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में सेंट जोसेफ, रेलवे स्कूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सांई श्री, केन्द्रीय विद्यालय, सन एन शाईन, रतलाम पब्लिक स्कूल, अग्रवाल स्कूल एवं नाहर ग्लोबल ने अपने मुकाबले जीते। जूनियर बालक वर्ग में साईं श्री इंटरनेशनल, अग्रवाल स्कूल, देहली पब्लिक, नेहरू मिडिल, सरस्वती स्कूल, साईं श्री एकेडमी, विनोबा स्कूल एवं जवाहर स्कूल ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
कुश्ती के मुकाबलों में 30 किग्रा. वजन समूह में सेंट जोसेफ के प्रतापसिंह प्रथम एवं संत मीरा स्कूल के मोहम्मद अली द्वितीय रहे। 34 किग्रा. समूह में समता इंटरनेशनल के जेम्स जाट विजेता एवं नेहरू मिडिल के हितेश उपविजेता रहे। 38 किग्रा. समूह में सरस्वती स्कूल के आदिल मोहम्मद विजेता व मसीही स्कूल के अम्बर चौहान उपविजेता रहे। 41 किग्रा. समूह में संत मीरा के कृष्णा कल्याणे विजेता व रतलाम पब्लिक स्कूल के राजवीर सिंह उपविजेता रहे। 44 किग्रा. समूह में रतलाम पब्लिक के घनश्याम सेठिया प्रथम व उत्कृष्ट विद्यालय के रोहित गवली द्वितीय रहे। 48 किग्रा. समूह में रतलाम पब्लिक के यशवीर सिंह प्रथम व शा.मा. विद्यालय के सरफराज पटेल द्वितीय रहे। 57 किग्रा. समूह में संत मीरा के निखिल गुर्जर प्रथम व माणक चौक स्कूल के सुभाष कटारा द्वितीय रहे। 62 किग्रा. समूह में पैरामाउंट स्कूल के अमित थम्मार प्रथम व नवीन विनोबा स्कूल के सोहेल कुरैशी द्वितीय रहे। 68 किग्रा. समूह में सेंट स्टीफेंस के गर्वित परिहार प्रथम व पैरामाउंट के कान्हा चौधरी द्वितीय रहे। 68 किग्रा. से अधिक समूह में उर्दू स्कूल के अरमान कुरैशी प्रथम व आदर्श कान्वेंट स्कूल के सोहेल शाह द्वितीय रहे। बालिका वर्ग में 45 किग्रा. समूह में सेंट स्टीफेंस की रिधिमा डाबी प्रथम व डिफेन्स एकेडमी की जया मौर्य द्वितीय स्थान पर रही। 50 किग्रा. समूह में सेंट जोसेफ की अवनी दलवी विजेता एवं निहारिका राठौड़ उपविजेता रही। बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट खिलाड़ी सेंट जोसेफ के प्रतापसिंह जाट रहे, अवनी दलवी रही।