रतलाम
24 जून 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार रतलाम जिले में आवासहीन परिवारों को राज्य शासन की मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत भूखंड दिए जा रहे हैं । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में राजस्व अमला द्रुतगति से कार्य करते हुए योजना में भूमिहीन व्यक्तियों को भूखंड प्रदान कर रहा है । इस क्रम में रतलाम के नजदीक ग्राम जड़वासा कला में राजस्व विभाग लगभग 15 परिवारों को उनके घर बनाने के लिए भूखंड प्रदान करने जा रहा है । नायब तहसीलदार के.बी. शर्मा सहित अमला गांव में पहुंचा, आरक्षित भूमि का समतलीकरण किया और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए । शीघ्र ही परिवारों को भूखंड पट्टे प्रदान कर दिए जाएंगे।
रतलाम
24 जून 2023
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले के होमगार्ड के जवान जनहित में उल्लेखनीय कार्य करते हुए खुले हुए बोरवेल के गड्ढों को बंद कर रहे हैं। जिला होमगार्ड कमांडेंट रोशनी बिलवाल ने बताया कि बाढ़ आपदा के मद्देनजर तैनात होमगार्ड जवान जिले के आलोट, जावरा, शिवगढ़, बाजना इत्यादि क्षेत्रों में खुले बोरवेल बंद करने का काम कर रहे हैं। वर्षा ऋतु के दृष्टिगत बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए होमगार्ड जवानों को जिले के उपरोक्त आपदा संभावित स्थानों पर कैंप लगाकर तैनात किया गया है। वर्तमान में होमगार्ड जवान अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए बोरवेल के खुले पर गड्ढों को बंद करके बच्चों तथा अन्य के जीवन सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं। सुश्री बिलवाल ने बताया कि जवानों द्वारा बाजना क्षेत्र के सुंडी भेड़ली, बावड़ी जावरा के अरनिया मंडी आलोट के पाटन इत्यादि क्षेत्र में खुले बोरवेल बंद किए गए। इसके साथ ही होमगार्ड जवानों द्वारा टूटी हुई मुंडेर के तथा क्षतिग्रस्त कुए बावडियो, पुलिया की भी जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों को दी जा रही है ताकि समय रहते दुरुस्ती की जाकर दुर्घटना से बचा जा सके। इस पुण्य कार्य में होमगार्ड जवान चंद्रशेखर पवार, देवराम चौधरी, शाहबाज खान, करण सिंह राठौर, अर्जुन सिंह राठौर, लक्ष्मण कटारा आदि जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्य लगातार जारी रहेगा। होमगार्ड कमांडेंट सुश्री बिलवाल ने सभी नागरिकों से भी अपील की है कि अपने आसपास के खुले हुए ट्यूबवेल्स को बंद करवाएं। खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वाह अवश्य करें।