सक्त्ती (छ. ग.)
24/07/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती- जिले के पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने 22 जुलाई 2023 को आदेश जारी कर सक्त्ती जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पदस्थ नगर निरीक्षक एवं तीन उप निरीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं । जिसमें पुलिस थाना डभरा के नए थाना प्रभारी नरेंद्र यादव होंगे तो वही सक्त्ती थाना के नए टीआई गगन वाजपेई होंगे, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए स्थानांतरण सूची में सक्त्ती थाना के प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत को रक्षित केंद्र सक्त्ती में कार्य संपादन हेतु विशा, रक्षित केंद्र सक्त्ती में पदस्थ गगन वाजपेयी को थाना प्रभारी सक्त्ती, थाना प्रभारी डभरा कमल किशोर महतो को रक्षित केंद्र सक्त्ती, रक्षित केंद्र सक्त्ती में पदस्थ नरेंद्र यादव को थाना प्रभारी डभरा, रक्षित केंद्र सक्त्ती में पदस्थ सुनीता नाग जा को थाना प्रभारी नगरदा, थाना प्रभारी चंद्रपुर के रूप में पदस्थ उप निरीक्षक वाय एन शर्मा को रक्षित केंद्र सक्त्ती कार्य संपादन हेतु पुलिस कार्यालय, नगरदा थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक सी पी कंवर को थाना मालखरौदा, मालखरौदा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक ललित चंद्रा को रक्षित केंद्र सक्त्ती में पदस्थ किया गया है।