राजीव नगर से बुलेट मोटर साईकिल चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार,

रतलाम,

14/Nov/2023,

घटना का विवरणः- दिनांक 13.11.2023 को फरियादी शेरसिंह पिता कजोरसिंह ठाकुर उम्र 42 साल नि.दरगाह वाली गली राजीव नगर रतलाम ने रात्री मे अपनी बुलेट मोटर साईकिल के रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 821/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

कार्यवाही का विवरणः-

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव कुमार वारंगे (रा.पु.से) के मार्गदर्शन मेंव थाना प्रभारी औ.क्षेत्र रतलाम निरी. राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बुलेट मो.सा. को अतिशिघ्र बरामद करने एंव अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया तथा मुखबीर लगाये गये। मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही धर्मेन्द्र पिता नर बहादुर थापा उम्र 20 साल नि.राजीव नगर रतलाम व यश पिता सुनिल घावरी हरिजन उम्र 19 साल नि.गांधीनगर रतलाम को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, आरोपीयो द्वारा बुलेट मोटर साईकिल को चोरी कर छिपाकर रखना स्वीकार किया गया आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो से चोरी गई बुलेट मोटर साईकिल को जप्त किया गया है। आरोपी यश घावरी थाना औ क्षेत्र रतलाम का सूचीबद्ध गुण्डा है तथा इसके विरूद्ध पूर्व मे भी अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये है।

जप्त मोटर साईकिल का ब्योराः

एक बुलेट मो.सा. क्रमांक MP 43 DY 8768 किमती 1,50,000 रू

आरोपीयो का पूर्ण ब्योराः-

1. धर्मेन्द्र पिता नर बहादुर थापा उम्र 20 साल निवासी राजीव नगर रतलाम

2. यश पिता सुनिल घावरी हरिजन उम्र 19 साल निवासी गांधीनगर रतलाम

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-

1. यश उर्फ छोटु पिता सुनील घावरी जाति हरिजन 19 साल नि. 266 गांधीनगर रतलाम के विरुद्ध हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी सहित 6 प्रकरण पंजीबद्ध है

सराहनीय भूमिकाः-

निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ क्षेत्र रतलाम, प्रआर 104 नौशाद खान, आर 309 नब्बु डामोर, आर 189 विजय वसुनिया की सराहनीय भूमिका रही है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …