जय माँ अम्बे शक्ति सामाजिक सेवा समिति सागोद के तत्वावधान में वार्षिक मिलन समारोह में अध्यक्षता भरतलाल पाटीदार मुख्य अतिथि :-डॉ ऋषभ जी जैन, विशेष अतिथि विवेक जायसवाल RSS बाल कार्य प्रमुख, व डॉ आर एस राठौड़ वार्षिक बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम समिति द्वारा सभी को उपहार एवं प्रस्तित पत्र से सम्मानित किया गया। इस कायर्क्रम में संघ के शताब्दी वर्ष में संघ पंचप्रण पर कार्य कर रहा है इसके तहत प्रयागराज महाकुंभ 2025 को हरित कुंभ के नाम से संबोधित कर रहा है इस महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धलुओं के आने का अनुमान है इससे पर्यावरण दूषित न हो इसमे 1200 टन कचरा प्रतिदिन निकलेगा उससे बचने के लिये 1 थैला 1 थाली अभियान चलाया गया जिसमें देश भर से भोजन के लिए थालिया एकत्रित कर महाकुंभ में भेजी जा रही है हमारी जय माँ अम्बेशक्ति सामाजिक सेवा समिति, सागोद की ओर से 1 गिलहरी प्रयास 51 थाली का समर्पण किया गया समिति के सचिव गणपत पाटीदार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश शर्मा द्वारा रतलाम विभाग कार्यवाह आकाश चौहान को सुपुर्द की गई जिससे हमारा प्रयास सही दिशा में कार्यरत हो!