रतलाम
24/Jan/2025
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में मृतक की शिनाख्तगी कर घटना के खुलासे एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्यों, तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र, एवं परिजनों के बयान के आधार पर यह तथ्य सामने आए कि मृतक भरत भाभर के अवैध संबंध ग्राम कुआझागर के रहने वाले बबलु उर्फ संजय पिता कैलाश मईडा की दूसरी पत्नी से हैं जो बबलु उर्फ संजय तथा उसकी दूसरी पत्नी दोनों ग्राम तितरी मे हुसैन समोसावाला के कॉटेज पर चोकीदारी का काम करते हैं। अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ की मृतक भरत भाभर अपने घर पर दिनांक 21.01.2025 को रात्री 08.00 बजे घर से पिकअप पर जाने का बोलकर अपनी मोटर सायकल से निकला था और घर से निकल कर वह तितरी मैं कॉटेज पर गया था। उस समय बबलु उर्फ संजय अपने माता पिता व पहली पत्नि के घर कुआझागर गया हुआ था। दिनांक 22.01.2025 को रात्री करीब 02.00 बजे जब बबलु उर्फ संजय वापस कॉटेज पर आया तो उसने कॉटेज के कमरे मे उसकी पत्नि को उसके प्रेमी के साथ देख लिया तो बबलु उर्फ संजय ने कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया और अपने साथियो सुनिल पिता रामलाल गणावा निवासी कोलवाखेडी, ईश्वर निवासी आलनिया, राहुल निवासी आलनिया को फोन कर तितरी कॉटेज पर बुलाया और भरत भाभर की हत्या की योजना बनायी फिर जब भरत और उसकी प्रेमिका ने कमरे से बाहर चारो को देखा तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द कर लिया। फिर सुनिल ने सब्बल से दरवाजे की चोखट के पास से ईट निकाल कर दरवाजा खोला और भरत व उसकी प्रेमिका को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद चारो ने भरत के साथ गेती की हत्थे, पीवीसी के पाईप व लात घुसो से मारपीट करी। इसके बाद बबलु उर्फ संजय ने अपने साथी दिनेश के साथ मिलकर भरत की मोटर सायकल से भरत को बीच मे बिठाकर कनेरी स्कुल परिसर मे छोड दिया व मोटर सायकल भी वही खडी कर दी। 22.01.2025 को थाना दीनदयाल नगर क्षैत्र मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव कनेरी हाई स्कुल परिसर मे बाउण्ड्री वाल के पास मिला था जो जांच के दौरान उक्त व्यक्ति कि शिनाख्त भरत पिता मोहन भाभर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम जेतपाड़ा थाना बिलपांक जिला के रूप मे की गयी मोके पर मृतक भरत भाभर की मोटर सायकल भी मिली थी। घटना स्थल पर प्रथम दृष्टया अज्ञात आरोपियों द्वारा युवक की हत्या कर शव को स्कूल के पास छोड़ जाने के साक्ष्य प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयालनगर पर प्रकरण क्रमांक 57/25 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनिल पिता रामलाल गणावा जाति भील उम्र 30 साल निवासी ग्राम कोलवाखेडी थाना बिलपांक रतलाम को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक रविन्द्र दंडोतिया थाना (प्रभारी थाना डीडी नगर), उ नि के एल रजक, उ नि राजा तिवारी(प्रभारी सायबर सेल), प्र आर हिम्मत सिंह, आर दीपक सिंह, आर धीरज आर अवधेश प्रताप सिंह, आर अशोक यादव, आर बिल्लर सिंह, आर मयंक व्यास, आर मोर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
रतलाम
24/Jan/2025
रतलाम जिले थाना बड़ावदा अंतर्गत हाटपीपल्या चौकी पर पदस्थ आर राकेश मोरी की दिनांक 07.10.2024 को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षकअमित कुमार द्वारा पीएसपी योजना के अंतर्गत क्लेम स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करवाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा को निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीएसपी योजना के माध्यम से आर राकेश मोरी की पत्नी मति बुलबुल मोरी, पुत्र लक्षित मोरी एवं परिजनों को 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर रवि पाटीदार, आर एम ओ शरद गोयल, डेस्क ऑफिसर अर्पित भटवाल, मुख्य लिपिक उनि (अ) अर्चना अमेरिया, सउनि (अ) जाकिर मंसूरी आदि उपस्थित रहे।

Bharat24x7News Online: Latest News