विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ देखे पुरी खबर,

सक्त्ती (छ.ग.)

18/July/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

सक्त्ती, लोक संस्कृति से जुड़े छत्तीसगढ़ के पहले तिहार हरेली को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं। हरेली में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक गेड़ी का आनंद लेते हैं। लोगों के लिए इस बार यह दोगुनी खुशी की बात है की राज्य शासन द्वारा हरेली के दिन से ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की भी शुरूआत की गई है। इसी क्रम में जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का शुभारंभ कार्यक्रम टेमर हाई स्कूल में आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023 का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस साल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी शामिल किया गया है। इस तरह एकल एवं दलीय श्रेणी को मिलाकर कुल 16 तरह के खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर, एसपी, बच्चों और जनप्रतिनिधियों के बीच रोमांचक रस्सी खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने संबोधित करते हुए सभी को हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के शुभारंभ की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति, खेल विधा और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल के बारे में उद्बोधन दिया। इसके साथ ही उन्होंने गेड़ी चढ़कर जिला स्तरीय हरेली तिहार और छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ किया। विधानसभा अध्यक्ष ने जिले के सभी वर्ग के खिलाड़ियों से पूरे उत्साह के साथ खेलो में शामिल होने की बात कही। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि आधुनिक परिवेश में छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों से नयी पीढ़ी को अवगत कराने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ राज्य शासन द्वारा किया गया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में सरकार की योजनाओं तथा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के बारे में प्रकाश डाला। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दूसरी बार हो रही पारम्परिक खेलों और खेलकूद प्रतियोगिता का ज़िले में जबरदस्त उत्साह है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल जिला, संभाग,और राज्य स्तर पर आयोजित होंगी। आज इस शुभारंभ अवसर पर सरस्वती सायकल प्रदाय योजना के तहत छात्राओं को साइकिल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, गुलजार सिंह, श् राघवेन्द्र सिंह, नरेश गेवाडिन, दादू जयसवाल, गिरधर जायसवाल, रूपनारायण साहू, रश्मि गबेल , प्रीतम अग्रवाल , पिंटू ठाकुर, घनश्याम पाण्डेय, रथ राम पटेल , सरपंच टेमर गुरुदेव चौधरी , विजय सूर्यवंशी , पप्पू अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और ग्रामीणजन उपस्थित थे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …