रतलाम,
25/Jul/2024
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को देश में सभी जगह उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा इस मौके पर 25 जुलाई की शाम जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में नगर में विशाल मशाल रैली निकालेगा। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने बताया कि मशाल रैली गुरुवार शाम 06ः00 बजे शहीद चौक, शहर सराय से प्रारंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापिस शहीद चौक पर ही संपन्न होगी। भाजयुमो द्वारा कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर देशभर में कई आयोजन किए जा रहे है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने सभी युवाओं से मशाल रैली में शामिल होकर कारगिल विजय के वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने का आग्रह किया है।
रतलाम,
25/Jul/2024
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पंच ‘ज’ अभियान के अंतर्गत 05 जून से 15 अगस्त तक प्रदेशव्यापी वृहद पौधारोपण अभियान अंतर्गत बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश पाण्डव की अध्यक्षता में बाल संप्रेक्षण गृह विरियाखेड़ी रतलाम स्थित किशोर न्याय बोर्ड में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया एवं बाल संप्रेक्षण गृह के उद्यान में नगर निगम रतलाम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाण्डव सहित जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजय कुमार जैन, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश अनुपम तिवारी, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड कृतिका सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविन्द्र मिश्रा एवं अधीक्षक बाल संप्रेक्षण गृह, हरजिन्दर सिंह अरोरा, उद्यान प्रभारी अनिल पारे, धाकड़ तथा अन्य समस्त उपस्थितजन द्वारा पौधे रोपित किए गए और समस्त पौधों को राज्य प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा जारी ‘निसर्ग एप’ में भी अपलोड भी किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष लगाना बहुत जरूरी है क्योंकि विगत दिवसों में कई स्थानों पर तापमान 50 डिग्री से भी अधिक हो गया था ऐसे समय में जीवन जीना लोगों के लिए दूभर हो गया था। इसलिए सभी को पौधारोपण करने के पश्चात उनका पोषण करना भी अनिवार्य है। प्रयागलाल दिनकर एवं संजय कुमार जैन ने भी पौधों के महत्व के बारे में बताया। शिविर के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश उमेश पाण्डव द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह में निवासरत बालकों से उनको मिल रही सारी सुविधाओं जैसे-भोजन स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली बच्चों द्वारा सुविधाओं का ठीक होना बताया गया। साथ ही बच्चों को प्रेरणा दी गई कि अपने जीवन में कुछ अच्छा करने की सोचे, कुछ सीखकर जाए जिसमें आपकी रूचि हो। कार्यक्रम में बाल संप्रेक्षण गृह, महिला एवं बाल विकास विभाग, किशोर न्याया बोर्ड, नगर पालिक निगम, रतलाम तथा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम तथा जिला न्यायालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
रतलाम,
25/Jul/2024
कलेक्टर राजेश बाथम ने रतलाम के शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालिका छात्रावास की अधीक्षिका रूपा मैड़ा को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर निलंबित कर दिया है उल्लेखनीय है कि रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित शासकीय अ जा सीनियर बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा छात्रावास अधीक्षिका के विरुद्ध दुर्व्यवहार ,खानपान तथा छात्रावास में रात्रि में किसी अन्य पुरुष के रहने संबंधी शिकायत की गई, इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा अन्य दो महिला अधिकारियों द्वारा छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया जाकर जांच प्रतिवेदन भिजवाया गया प्रतिवेदन अनुसार छात्रावास अधीक्षिका द्वारा छात्रावास के नियंत्रण पर अभाव पाया गया छात्रावास की अन्य महिला कर्मचारी श्रीमती गीता बाई रसोईया के पति के बगैर किसी प्राधिकार के उक्त परिसर में निवास करना पाया गया इसके अतिरिक्त छात्राओं को उपलब्ध होने वाली मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया पेयजल की समुचित व्यवस्था पुस्तकालय की अनुपलब्धता परिसर में गंदगी उचित रखरखाव का अभाव तथा अन्य अनियमितताएं पाई गई अतः अधीक्षिका का उक्त कृत्य गंभीर रूप से आपत्तिजनक होकर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा अधीक्षिका को निलंबित किया गया है साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी की जाएगी