Breaking News

वर्ष 2020 का आखिरी दिन हत्या से जुड़ा रहा खेत के पाइप को लेकर आपसी विवाद में एक की हत्या आलोट,

आलोट,

01/01/2021,

मोकमसिंह कछावा की रिपोर्ट,

वर्ष 2020 का आखिरी दिन हत्या से जुड़ा रहा खेत के पाइप को लेकर आपसी विवाद में एक की हत्या आलोट– पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोद रोड स्थित कलशया ग्राम मैं खेत पर पाइप के झगड़े ने मौत का रूप ले लिया जानकारी के अनुसार मदनलाल सूर्यवंशी और नारायण सिंह सोंधिया के बीच में खेत पर पानी के पाइप को लेकर विवाद हो गया उक्त विवाद में नारायण सिंह सोंधिया द्वारा मदनलाल सूर्यवंशी के ऊपर चाकू और पाइप से हमला कर दिया जिसमें मदनलाल सूर्यवंशी की मौत हो गई जिसके बाद परिजन उक्त मृतक मदन लाल सूर्यवंशी को शासकीय हॉस्पिटल आलोट लाए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम आज सुबह किया गया, रात को ही मृतक के परिजनों द्वारा थाने पर पहुंचकर आरोपी नारायण सिंह सोंधिया के खिलाफ धारा 302 व एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराया गया, उक्त घटना के संबंध में पुलिस द्वारा रात से ही आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी गई,

Check Also

रतलाम ग्राम पंचायत पिपलोदी की और से पूरे देश वासियो को एवं जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम रतलाम ग्राम पंचायत पिपलोदी की और से पूरे देश वासियो …