Breaking News

NSUI प्रदेश महासचिव के साथ पदाधिकारियों ने सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर परिषद में घेरा,

रायपूर (छ. ग.)

14/Feb/2023

महेंद्र बघेल स्टेट ब्यूरो 

सक्ती:- धमकीबाज़ शिक्षा के ऊपर कार्यवाही को लेकर NSUI के प्रदेश माहसचिव मयंक सोनी के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्ट्रेट परिसर में घेर लिया गया, बीते गुरुवार को NUSI के द्वारा अभद्रता पूर्वक शिक्षकों को धमकी देने वाले शिक्षक चन्द्रभूषण त्रिवेदी को बर्खास्त करने के जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुच कर लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौपा गया था। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सोमवार तक मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नही करने के स्थिति में NSUI के कार्यकर्ता सहित प्रदेश महासचिव मयंक सोनी और nsui के जिला पदाधिकारियों के साथ DEO कार्यलय में जिलाधिकारी का इन्तेजार कर पूरे मामले की जानकारी लेनी चाहिए पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कभी जांच कमिटि का रिपोर्ट के नाम मे गुमराह करने लगे तो कभी काम के नाम पर जिला कार्यलय ना पहुच पाने के नाम पर पल्ला झाड़ने लगे, तब जानकारी मिली कि जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर मुख्यालय पहुचे हुए है उसी उक्त NSUI के कार्यकर्ताओं सहित कलेक्टर परिसर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी से चंद्रभूषण त्रिवेदी मामले में जानकारी लेनी चाही तो उनके द्वारा बताया गया कि जांच कमेटी गठित की गई है जांच कमिटी द्वारा अभी तक कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया गया हूं जब प्रदेश महासचिव मयंक सोनी ने जांच कमेटी के सदस्यों का नाम व प्रतिवेदन पूछे तो जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन दो फिर जानकारी मिलेगा कहते हुए गोलमोल जवाब देने लगे फिर अपने कार में बैठकर जब कार्यालय निकलने लगे तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित कलेक्ट्रेट परिसर के सामने ही उनका घेराव कर नारेबाजी करने लगे जब मामला गंभीर होने लगा तो जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने कार से उतरकर पैदल अपने घर की ओर चलने लगे तब एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पीछे-पीछे जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर नारेबाजी करते जिला मुख्यालय सक्ती के अंदर उनको रास्ते पर ही घेर कर कार्यवाही करने की बात करने लगे जब इन सभी बातों का जानकारी कलेक्टर महोदया को हुई तो इनएसयूआई के कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारियों को आश्वासन देकर जिला शिक्षा अधिकारी का रास्ता छुड़ाया गया।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …