Breaking News

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

सक्त्ती (छ. ग.)

27/Sep/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

सक्त्ती, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टर कार्यालय में जिले के विभिन्न दूर दराज क्षेत्रों से आए आमलोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए है जनदर्शन में विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पिहरीद निवासी चंद्रिका प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री आवास के चौथा किस्त प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का तीन किस्त की राशि प्राप्त हो चूकी है और चौथे किस्त कि राशि नहीं मिली है लेकिन जनपद पंचायत मालखरौदा के आवास शाखा से पता करने पर वहां के अधिकारी द्वारा बताया गया कि चौथी किस्त कि राशि उनके इलाहाबाद बैंक मालखरौदा के खाता में जमा कर दी गई है और खाते से राशी का आहरण भी किया गया है। जब कि मेरे द्वारा कोई भी राशि नहीं निकाला गया है। इसी प्रकार आज हसौद तहसील के ग्राम अमलीडीह निवासी राम प्रसाद मनहर ने आधार कार्ड अपडेट कराने एवं शिक्षा दिलाने के संबंध में पहुंचे, अड़भार तहसील के ग्राम कर्रागांव निवासी रोहित कुमार लहरे ने किसान सम्मान निधि का राशि दिलाने के संबंध में, हसौद तहसील ग्राम झरप निवासी मिलाराम टंडन पिता बोधराम द्वारा स्थगन आदेश निरस्त करके अभिलेख दुरस्त कराने का आवेदन लेकर पहुंचे, डभरा तहसील के ग्राम धमनीपाली निवासी अजब लाल पिता कामता प्रसाद ने जमीन डुबान की मुआवजा राशि प्रदान कराने के संबंध में, सक्त्ती तहसील के ग्राम नवापारा कला के रमेश कुमार पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के संबंध में, सक्त्ती तहसील के ग्राम जेठा की गायत्री बाई द्वारा धान का बोनस राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागो को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …