Breaking News

अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

रतलाम

28/Jun/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के जावरा के औ.क्षेत्र. थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है। वही पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से लगभग 900 किलोग्राम डोडाचूरा सहित ट्रक जप्त किया है। बतादें की औद्योगिक थाना क्षेत्र जावरा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक क्रमांक एचआर 57-ए-8843 में दो व्यक्ति ट्रक में केले के नीचे डोडाचूरा भरकर मंदसौर की ओर से जावरा होकर रतलाम के रास्ते होकर बाहर जाने वाले है। जिसको यदि भैंसाना फण्टे पर नाकाबंदी की जाकर दबिश दी जाये तो सफलता मिल सकती है। वही जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आमों के मार्ग दर्शन में थाना औ, क्षेत्र जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की कर सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान भैसाना फन्टा नीमच महू रोड जावरा पर नाकाबन्दी की गई। कुछ देर बाद सूचना अनुसार ट्रक सफेद रंग का अशोक लीलेण्ड कंपनी का आता दिखाई दिया। जिसको घेराबंदी कर रोका तथा ट्रक चालक का नाम पता पूछते अपना नाम विजेन्द्र कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह जाति नाई उम्र 36 साल निवासी जवाहर नगर मण्डी डबवाली, थाना डबवाली जिला सिरसा हरियाणा का बताया तथा कण्डक्टर सीट पर बेठे व्यक्ति ने अपना नाम गगनदीप पिता नरेश यादव उम्र 24 साल निवासी धारीवाल नगर डबवाली, थाना इववाली जिला सिरसा हरियाणा का होना बताया। जिसकी ट्रक की तलाशी लेते ट्रक में कुल 45 कट्टो में भरा कुल 900 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा एवं कच्चे केले साढे चार टन भरा होना पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर कार्यवाही कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना औ. क्षेत्र, जावरा पर अपराध क्रमांक 381/26.06.24 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी बिजेन्द्र एवं गगनदीप यादव को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के खोत एवं अन्य आरोपियों के सम्ग्रन्ध मे पछताछ की जाएगी।

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …