Breaking News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जमरा निलंबित

रतलाम

28/Oct/2024

कलेक्टर राजेश बाथम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्री जमरा को अनुभाग आलोट एवं अनुभाग जावरा में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के पश्चात भी श्री जमरा द्वारा अपने सौपे गए कार्य क्षेत्र से बाहर अनुभाग रतलाम शहर की टीम के साथ कार्य संपादित किए जाने के कारण उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। इसके बाद भी श्री जमरा द्वारा अनुभाग रतलाम शहर में ही कार्य संपादित किया जा रहा था जिससे अनुभाग आलोट एवं जावरा का खाद्य सुरक्षा का कार्य प्रभावित हो रहा है। श्री जमरा का उक्त कृत्य आपत्तिजनक होकर पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में अनुशासनहीनता का द्योतक होने से कदाचरण की श्रेणी में आने से श्री जमरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Check Also

खेल चेतना मेला, 25वीं रतलाम अंतर विद्यालयीन खेलकूद प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ समारोह

🔊 Listen to this