Breaking News

भारत 24×7 न्यूज के खबर का हुआ असर, प्रशासन आई हरकत मे अब भ्रष्टाचार करने वाले पर गिरेगी गाज, चार पंचायत के सचिव हुए निलंबित ग्राम पंचायत नाहरपुरा व कुंडा के सचिव निलंबित।

रतलाम

28/Sep/2024

 

हम आपको बता दे की रतलाम जिले मे राम भरोसे चल रही ग्रांम पंचायतों व खुले आम हो रहै भ्रष्टाचार के मामले मे जब संबंधित अधिकारियों से फोन के माध्यम से सवाल पुछना चाह तो अधिकारी मिडिया को जवाब देने से बचते नजर आए बावजूद उसके पुरे मामले मे प्रमुखता से न्यूज़ प्रकाशित कि गई थी जिस पर संज्ञान मे लेकर जब अधिकारियों ने पंचायत कि और ध्यान घुमाया तो ना ही ज्यादा समय लगा और नही ज्यादा जांच करना पडी व जिले के 4 पंचायत सचिवों को निलंबित कर दिया। रतलाम जनपद पंचायत कि ग्राम पंचायत अंबोदिया के सचिव जगदीश गुजराती और ग्राम पंचायत राजपुरा के सचिव निर्भय सिंह भाटी को निलंबित कर दिया जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव सुरेश सिंघार को निलंबित किया जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव किशोर परिहार को भी निलंबित किया देखा जाए तो ग्राम पंचायतों मे चल रही अनियमितता व लुट खसोट के लिए सिर्फ पंचायत सचिव ही जवाबदार नही है इन सब के पिछे पंचायत सरपंच भी उतने ही दोषी है लेकिन ऐसे मामलो मे पंचायत सचिव ही निलंबित होते है व ग्राम पंचायत के सरपंच अपने रसुख दार ओदे व राजनीतिक दोस्तों का हाथ पकड कर ऐसे मामलो से निकल जाते है और घुमा फिरा के बली का बकरा बना दिया जाता है पंचायत सचिव को, अधिकारी भी ऐसे मामलो मे अपने पद व कार्य के प्रति पुरी इमानदारी व कर्तव्य निष्ठ होकर पंचायत सचिव को निलंबित कर देते है अब देखना यह है कि जिले के कितने पंचायत सरपंचो के खिलाफ कार्यवाही होती है ! जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने जिले की जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत नाहरपुरा के सचिव सुरेश सिंघार को निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण की 5 लाख रूपए की स्वीकृति पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा ढाई लाख रुपये राशि आहरण के बाद भी मौके पर किसी प्रकार का कार्य नहीं होना पाया गया। अतः दायित्व का निर्वहन नहीं करने राशि आहरण उपरांत भी निर्माण नहीं करने तथा लापरवाही बरतने पर सचिव को निलंबित किया गया है। जिले की जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत कुंडा के सचिव किशोर परिहार को भी निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि कार्य के प्रति गंभीर नहीं होने रिकॉर्ड संधारण नहीं करने ऑनलाइन पासवर्ड अन्य व्यक्तियों से शेयर करने पंचायत में ऑनलाइन कार्य की मूलभूत सुविधा नहीं होने जैसी लापरवाही तथा अनियमितता के कारण सचिव को निलंबित किया गया है।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …