Breaking News

जनपद स्तरीय समस्या निवारण चौपाल आयोजित, सी.एम. राइज विद्यालय पिपलौदा में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित, शिक्षा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में व्यक्ति का विकास करती है राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने ग्राम धरोला में हाईस्कूल भवन का शुभारंभ किया.

रतलाम,

29 जनवरी 2023,

जनपद पंचायत बाजना में जनपद स्तरीय समस्या निवारण चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सैलाना मनीष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाजना अल्फिया खान, तहसीलदार बाजना रुपाली जैन, तहसीलदार रावटी यशदीप रावत, अधिकारी, कर्मचारी तथा सचिव उपस्थित थे। चौपाल में खाद्यान्न विभाग के 38, सिंचाई के 01, मनरेगा 01, पीएचई 03, जल संसाधन 01, पुलिस 01, राजस्व 01, पंचायत विभाग 01 सहित कुल 47 आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया।

रतलाम,

29 जनवरी 2023,

समय प्रबंधन, आत्‍मावलोकन तथा स्‍वअनुशासन से छात्रों को अध्‍ययन तथा जीवन की सभी परीक्षाओं में सफलता मिलना सुनिश्चित हो जाती है। इसके लिए शिक्षकों को भी आदर्श प्रस्‍तुत करने की आवश्‍यकता है। परीक्षा के दिनों में दूरसंचार के साधनों का संयमित उपयोग तथा लक्ष्‍य निर्धारण कर कमजोर विषयों की ओर लगन के साथ आगे बढ़ने वाले छात्र सफलता पा सकते हैं। यह बात पतंजलि संस्‍थान के अध्‍यक्ष तथा योग आयोग उपाध्‍यक्ष (राज्‍य मंत्री दर्जा) भरतदास बैरागी ने सी.एम. राइज विद्यालय पिपलौदा में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान के छात्रों से रूबरू होते हुए व्‍यक्‍त किए। उन्‍होंने छात्रों की जिज्ञासाओं को समाधान करते हुए परीक्षा में सफलता के विभिन्‍न अंगों तथा स्‍व अनुशासन निर्धारण के मूल्‍यों की जानकारी प्रदान की। स्‍वामी विवेकानंद की सफलता का उल्‍लेख करते हुए बताया कि उन्‍होंने जीवन में लक्ष्‍य निर्धारण कर तब तक विश्राम नहीं किया जब तक लक्ष्‍य को प्राप्‍त नहीं कर लिया। आज छात्रों में इसकी कमी देखी जा रही है। कार्यक्रम की शुरूआत चेतना दीप प्रज्‍जवलन के साथ हुई। संस्‍था के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने संस्‍था में आयोजित होने वाली अकादमिक तथा सह अकादमिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि छात्रों की त्रैमासिक तथा अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सम्‍पन्‍न हो चुकी है तथा इसकी समीक्षा कर कमजोर विषयों की छात्रवार स्थिति का निर्धारण कर प्रारंभ से ही निदानात्‍मक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है, जिससे छात्रों की कठिनाईयों का समाधान किया जा सके। अतिथि का स्‍वागत कन्‍या उ.मा.वि. के प्राचार्य मनीष सुपेकर तथा सहअकादमिक गतिविधियों की प्रभारी रानू सोनी ने किया। संस्‍था के प्रांगण में एल.सी.डी. के माध्‍यम से बच्‍चों को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को दिखाया गया। कार्यक्रम के बाद संस्‍था के विभिन्‍न कक्षों तथा गणतंत्र दिवस व परीक्षा पर चर्चा, कार्यक्रम की सजावट का अवलोकन करते हुए बैरागी ने छात्रों की रचनात्‍मकता की सराहना की। कार्यक्रम में सी.एम.राइज तथा कन्‍या उ.मा.वि. के छात्र-छात्रा तथा शिक्षकों की उपस्थिति रही। संचालन जितेन्‍द्र शर्मा ने किया।

रतलाम,

29 जनवरी 2023,

अपने बच्चों को अधिकाधिक रूप से शिक्षित करें, शिक्षा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में काम आती है। व्यक्ति का विकास शिक्षित होने पर ही होता है। यह उद्गार कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को जिले के ग्राम धरोला में विद्यालय भवन शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत, संत रामजी राम महाराज, ताल नगर परिषद् अध्यक्ष मुकेश परमार, राजेश परमार, रघुवीर शर्मा, भरत आंजना, इंदरसिंह आंजना, अशोक भंडारी आदि उपस्थित थे। राज्यपाल श्री गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देवे। जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षा का महत्व है। यदि आप खेती किसानी करते हैं तो शिक्षित व्यक्ति सफल कृषक बनता है। व्यवसाय करते हैं तो सफल व्यवसाई बनते हैं। जीवन की सफलता में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान होता है। श्री गहलोत ने कहा कि भारत सरकार मातृभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के साथ ही उच्च शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में भी हिंदी में अध्ययन कराने का प्रावधान किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्कूल भवन के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान श्री रामजी राम महाराज ने भी अपने उद्बोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्री रघुवीर शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक भंडारी ने किया। इसके पूर्व राज्यपाल श्री गहलोत द्वारा अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण आलोट पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने भी राज्यपाल गेहलात का स्वागत किया। मंदिर नवनिर्माण समिति द्वारा राज्यपाल का अभिनंदन किया गया।।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …