सक्त्ती (छ. ग)
29/05/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती पुलिस अधीक्षक एम, आर, अहिरे एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के द्वारा गठित प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास कटेंद्र सक्त्ती टीआई प्रवीण राजपूत हसौद थाना प्रभारी नवीन पटेल सहित 25 पुलिस की स्पेशल टीम ने डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को पकड़ा है पुलिस ने जुआरियों से 1लाख 83 हज़ार रुपये 11बाइक और 17 मोबाइल को भी जप्त किया है एएसपी गायत्री सिंह ने बताया कि डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव में जुआरियों द्वारा जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई थी इसके बाद सक्त्ती पुलिस अधीक्षक एम, आर, अहिरे के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास कटेंद्र सक्त्ती टीआई प्रवीण राजपूत हसौद टीआई नवीन पटेल सहित 25 पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई थी इसके बाद आज पुलिस के स्पेशल टीम ने फरसवानी गांव के खेत में जुआ खेल रहे 19 जुआरियों को पकड़ा है और मौके से 1लाख 83 हजार रूपये 11बाइक 17 मोबाइल को जप्त किया है पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ ( प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की है