उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का भ्रमण कार्यक्रम-सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध

रतलाम

29/Dec/2024

रतलाम जिले में विकास को गति देने, रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने तथा रतलाम को एक प्रमुख निवेश के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा अत्यंत महत्वाकांक्षी निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना प्रारंभ की गई है जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक राजेश राठौड़ ने बताया है कि सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। रतलाम निवेश क्षेत्र न केवल क्षेत्र के निवासियों के लिए नए अवसर लेकर आएगा, बल्कि उद्योग और निवेश के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। उक्त परियोजना न केवल रतलाम के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हाल ही में एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि यह परियोजना रद्द की जा रही है, उक्त दावा पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है। इस तरह की अफवाहें केवल जनता को गुमराह करने और परियोजना की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फैलाई जा रही है। सभी से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना प्राथमिकता में है। रतलाम को आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान दी जाएगी।

रतलाम

29/Dec/2024

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा 29 दिसंबर को जिले के आलोट आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री आज 29 दिसंबर को प्रातः 9:45 बजे जिले के आलोट आकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उप मुख्यमंत्री इसी दिन प्रात 10:30 बजे आलोट से प्रस्थान कर जाएंगे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …