रतलाम
29/Dec/2024
रतलाम पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धर पकड अभियान के अंतर्गत थाना ताल पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 27.12.2024 को प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये सांगाखेडा फंटा ताल महिदपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी 01.सोनु पिता बगदीराम जाति माली उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 14 ताल, 02.आशीष पिता मुकेश जाति मीणा उम्र 33 साल निवासी काँजीकुँआ ताल,03.मनोज पिता जगन्नाथ जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी रावला गली ताल के कब्जे से 24 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 2,40,000 हजार रुपये को जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 692/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय योगदान – निरी पतिराम डावरे थाना प्रभारी ताल ,उनि दिनेश राठौर चौकी प्रभारी खारवाकला, सउनि आर सी भम्भोरिया, सउनि पंकज भम्भोरिया, आर 328 शुभम सिहं, आर 1033 विश्वेन्द्र जाट, आर 377 राहुल पाटीदार, आर 998 ईश्वर धाकड़, मआर 1145 प्रिया ठाकुर व सायबर सेल से प्र आर मनमोहन शर्मा, प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर राहुल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है।
रतलाम
29/Dec/2024
प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा फरियादी तीनों दोस्तों से घटना के बारे में पृथक पृथक पूछताछ की गई। पूछताछ में फरियादियों के बयान संदेहास्पद होने से शंका होने से सभी से विस्तृत पूछताछ की गई इसके साथ ही तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र के माध्यम से भी जानकारी एकत्र की गई। जांच में यह तथ्य सामने आए उक्त घटना में फरियादी सेंकल सेन ही घटना का मास्टरमाइंड है। जिसने अपने दोस्त कुनाल के माध्यम से तीन अन्य दोस्त यश पंडित, प्रांजल कौशल, कुणाल व एक नाबालिंग को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया। सेंकल सेन द्वारा ही अपने साथीयों कि मदद से दोस्त व स्वयं के साथ लूट कि घटना करवाई गई संदेह न हो उसके लिये मारपीट भी कि गई। पुलिस के द्वारा हिकमत अमली से पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया।
फरियादी कार्तिक, सेंकल सेन तथा अनीश द्वारा थाना शिवगढ़ पर रिपोर्ट कर बताया कि दिनांक 25.12.24 को हम तीनों दोस्त गिरवर माताजी मंदिर स्कूटी से घुमने आए थे। इस दौरान सुबह करीब 5.30 बजे गिरवर माताजी के पहाड कि नीचे तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर लूटपाट कि गई तथा किमती सोने का कडा, सोने कि अंगुठी, चांदी की चैन, चांदी कि अंगुठी, चांदी का लॉकेट व मोबाईल छीनकर ले गए है। थाना सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा घटना कि तस्दीक कि गई व प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से लूट का मश्रुका सोने का कडा, सोने कि अंगुठी, चांदी कि चैन, चांदी कि अंगुठी, चांदी का लॉकेट व नगदी तथा घटना मेंप्रयक् हथियार व वाहन को मेमो, के आधार पर जप्त किया गया।