Breaking News

प्रेम जाल में फंसा कर (हनी ट्रेप) ब्लेक मेल कर रुपये ऐठने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार

रतलाम,

29/Feb/2024

घटना का विवरण- फरियादी संदीप पिता गोपाल कसेरा उम्र 30 साल निवासी 104 चमारिया नाका रतलाम को करीब 04 माह पूर्व दिनांक 14.10.2023 एक अनजान मोबाईल नम्बर से किसी महिला का व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिस पर बातचीत शुरू हुई जिसने शेयर मार्केटिंग से संबंधित बातचीत की इसी दौरान बातचीत के बीच में उक्त महिला ने संदीप कसेरा को विडियो काल किया व मिलने के लिए इंदौर बुलाया। अगले दिन फरियादी अपने मित्र रवि प्रजापत के साथ इंदौर गया। जहा आरोपी महिला, आरोपी रवि प्रजापत, एवम विवेक प्रजापत तीनो ने मिलकर फरियादी संदीप कसेरा को योजना बनाकर एक होटल में ले गए। जहा फरियादी संदीप कसेरा आरोपी महिला के साथ एक होटल में अकेले में मिला। इस दौरान आरोपी महिला द्वारा अश्लील वीडियो बना लिया। अगले दिन आरोपी रवि प्रजापत फरियादी को फिर इंदौर ले गया तथा वहां अन्य आरोपी विवेक प्रजापत के साथ मिलकर महिला के साथ दुषकर्म करने के नाम पर ब्लैकमैल किया तथा महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो दिखाया। वीडियो दिखाकर रवि व विवेक ने मामले को खत्म करने के लिये 7 लाख रुपए की मांग करते हुए 3.3 लाख रूपये मोबाईल फोन पे के माध्यम से डलवा लिये थे व 20,000 रूपये नगदी लिये तथा 2.5 लाख रूपये 1.35 लाख रूपये के दो चेक लिए। उसके बाद भी रवि प्रजापत व विवेक प्रजापत, व एक महिला आरोपी तीनो फरियादी संदीप कसेरा को डरा धमका कर ब्लेक मेल कर और रूपये की मांग कर रहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 93/24 धारा 388,389,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया पुलिस कार्यवाही – पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा व्दारा घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा दिनांक 29.02.24 को आरोपीगण रवि उर्फ दिनेश बारवाल पिता सत्यनारायण बारवाल उम्र 30 साल नि.66 ज्योती नगर रतलाम, विवेक पिता संतोष प्रजापत उम्र 22 साल नि.05 पांच कुमार की चाल ए. बी. रोड एमआईजी इंदौर को गिरफ्तार किया। 

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …