पूरे प्रदेश में नेशनल कॉन्क्लेव से औद्योगिकीकरण का वातावरण बना पत्रकार दीप मिलन समारोह में हुआ सीधा संवाद-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया रतलाम शासकीय नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली भूमिपूजन-जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को दिए निर्देश-1 नवम्बर को पशु वध करना मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा

रतलाम,

29/Oct/2024

अर्थव्यवस्था को चलाने में खेती, सर्विस सेक्टर, माइनिंग और उद्योग के क्षेत्र का अहम योगदान होता है। इसमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम परियोजनाओं का बड़ा महत्व है, उसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में पांच नेशनल कॉन्क्लेव किए गए हैं, जिनसे पूरे प्रदेश में औद्योगिकीकरण का वातावरण बना है। कॉन्क्लेव से दस हजार उद्यमियों से संवाद हुआ है। हर विधानसभा क्षेत्र में हमने जनप्रतिनिधियों से कहा है, यदि उनके क्षेत्र में उद्योग की संभावना है तो भूमि चिन्हित कर ले। हम नया औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे। मंत्री बनने के बाद 16 स्थान पर भूमि चिन्हित की गई है, जहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लगेंगे। सरकार नए युवा उद्योगपतियों को आगे लाने के लिए कृत संकल्पित है। यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने पत्रकार दीप मिलन समारोह में कही। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव आदि मंचासीन रहे। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव को नए स्वरूप में आयोजित करने के बाद कई प्रस्ताव मिले है। इसमें प्रमुख उद्योगपतियों के साथ जिले के उद्यमी को भी बुलाते है, जो नए व्यवसाय चालू करना चाहते है। मंत्री श्री काश्यप ने रतलाम के विकास की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 10 सालों में आधारभूत  संरचनाएं तैयार हो गई है। निवेश क्षेत्र का कार्य शुरू हो चुका है। इसका 17 करोड़ का एक टेंडर पहले हो चुका है, अब 320 करोड़ का दूसरा टेंडर हुआ है। इसमें पानी, बिजली, सड़कों की व्यवस्था की जाएगी। निवेश क्षेत्र में 350 से 400 प्लाट लघु उद्योगों के लिए रहेंगे। भोपाल में फरवरी में होने वाली ग्लोबल समिट में रतलाम के निवेश क्षेत्र का पूरा प्रेजेंटेशन देश के सामने रखेंगे। 8 लेन एक्सप्रेस-वे के समीप होने से निवेश क्षेत्र में उद्योगों के आने की संभावनाएं और अधिक बढ़ेगी। श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम में एयरपोर्ट के लिए भूमि चिन्हित हो चुकी है। निवेश क्षेत्र के लिए पानी का प्रबंध कनेरी डैम से होगा। फार्मा कंपनियों के लिए भी यहां बहुत अवसर है। अगले 5 साल में निवेश क्षेत्र के कारण नई संभावनाओं के साथ नया रतलाम बनेगा। इस औद्योगिक क्षेत्र को जल्द से जल्द प्रदेश और देश के नक्शे पर स्थान मिलेगा। शहर में नगर निगम के माध्यम से 50 बीघा भूमि पर रिजनल पार्क बना रहे हैं। रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल की उपलब्धि ने पूरे विश्व में रतलाम का मान बढ़ाया है। रतलाम के मीडिया की भूमिका सदैव सकारात्मक रही है और भविष्य में भी शहर विकास के लिए मीडिया की भूमिका सकारात्मक रहे यहीं कामना है।

रतलाम,

29/Oct/2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को वर्चुअली रतलाम के शासकीय नर्सिंग कालेज निर्माण का भूमिपूजन किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव भी वर्चुअली उपस्थित थे। रतलाम में डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडे शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मध्यम मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में भूमिपूजन शिलालेख का अनावरण हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा-सुना गया। इस दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को आयुष्मान योजना में सम्मिलित किए जाने तथा यू विन पोर्टल भी लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। जिस प्रकार कोविड के समय स्वास्थ्य और चिकित्सा के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने पूर्ण समर्पण और सेवा भाव के साथ आदर्श स्थापित किए हैं, उसी क्रम में सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सेवा भाव से आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि रतलाम में 60 सीट क्षमता के नर्सिंग कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल आधारित यू विन पोर्टल की लांचिंग की गई। सीएमएचओ डॉ. चंदेलकर ने बताया कि अब लोग अपने 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अपने स्वयं के मोबाइल से ऑनलाइन स्पॉट बुकिंग करके करवा सकते है। टीकाकरण करते ही हितग्राही अपना स्वयं के बच्चे का टीकाकरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं। अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को डिजिटल टीकाकरण प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्रदान किए गए। इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, महापौर प्रहलाद पटेल, प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर राजेश बाथम, डीन डॉ. अनीता मुथा, शैलेंद्र डागा, निर्मल कटारिया, बजरंग पुरोहित, राजेंद्रसिंह लुनेरा, मनोहर पोरवाल, गोविंद काकानी, हेमंत राहोरी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, कृष्ण कुमार सोनी, विनोद यादव, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल, विप्लव जैन, राजेश सोलंकी, नीरज बरमेचा, सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा, डॉ. स्वर्ण कांता लिखार, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. विनय शर्मा, डॉ. पवन शर्मा, डॉ. प्रफुल्ल सोनगरा, डॉ. अतुल कुमार, डॉ. ऋषभ सिंह, डॉ. रवि दिवेकर, डीपीएम डॉ. अजहर अली, एपीएम हीना मकरानी, डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, आशीष दशोत्तर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएसएम विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ध्रुवेंद्र पांडे किया।

रतलाम,

29/Oct/2024

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में संपन्न हुई। अपर कलेक्टर आर.एस. मण्डलोई तथा संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डे ने जनसुनवाई में प्राप्त 17 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के लिए निर्देशित किया है। जनसुनवाई के दौरान अशोक नगर निवासी असलम ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी जिस मकान में निवासरत है, उसके समीप ही रुई पिंजने का कारखाना संचालित किया जाता है। कारखाने में कार्य के दौरान निकलने वाले रुए के रुएं (धूल) के कारण प्रार्थी को सांस लेने में काफी तकलीफ का सामना करना पडता है और स्वास्थ्य भी खराब रहता है। कारखाने के मालिक से बात की जाती है तो उनके द्वारा विवाद किया जाता है। उक्त कारखाना अन्य स्थान पर संचालित करने के आदेश प्रदान किए जाएं। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम रतलाम शहर को निराकरण के लिए भेजा गया है। कामर्स कालेज रोड निवासी शमशाद बी. ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया के ससुर को ताहेरपुरा रतलाम में एक स्थायी पट्टा प्रदान किया गया था। उनके स्वर्गवास के बाद मेरे जेठ द्वारा उक्त पट्टा वारिसानों के नाम नामान्तरण करने हेतु प्रस्तुत किया गया है। वारिसानों में मेरे पति इस्माईल का भी नाम सम्मिलित किया जाए। प्रार्थिया के पति मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं, ऐसी स्थिति में प्रार्थिया अन्य घरों में काम करके अपने बच्चों का लालन-पालन करती है। आवेदन निराकरण के लिए नगर निगम रतलाम को भेजा गया है।

रतलाम,

29/Oct/2024

मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 1 नवम्बर शुक्रवार को भगवान महावीर दिवस पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौशत विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। दीपावली पर निगम भवन पर होगा महालक्ष्मी पूजन रतलाम 29 अक्टूबर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निगम भवन पर दीपावली के अवसर पर महालक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर गुरूवार को अपरान्ह 12ः15 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगें। इसी तरह निगम कार्यालय पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती पूजन 3 नवम्बर रविवार को प्रातः 10ः40 बजे आयोजित होगा।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …