Breaking News

उन्हेल रोड पर दो ट्रक में आमने – सामने की टक्कर के बाद लगी आग देखिए वीडियो,

 उज्जैन

02/Nov/2023

विजय देवड़ा  ब्यूरो रिपोर्ट

उन्हेल रोड पर दो ट्रक में आमने – सामने की टक्कर के बाद आग लग गई। इस कारण उज्जैन – उन्हेल मार्ग अवरुद्ध हो गया। आग पर काबू पाया जाता, इससे पहले दोनों ट्रक के आगे का भाग पूरी तरह जलकर खाक हो गया वीओ उज्जैन के उन्हेल थाना अंतर्गत उज्जैन नागदा रोड पर स्थित बलौदा फंटा रूपाखेड़ी के बीच गुरुवार सुबह दो ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हुई। दोनों ट्रैकों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि आमने-सामने से आ रहे ट्रक पूरे क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद दोनो ट्रको में भीषण आग लग गई। जिसके कारण दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो गए आमने-सामने से आ रहे एक ट्रक में पाईप और दूसरे में सीमेंट की बोरियां थीं। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला की दोनों के ड्राइवर मौके पर नहीं मिले। अंदाजा लगाया जा रहा है की घटना में सम्भवतः कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक के ड्राइवरों से पूछताछ के बाद ही दुर्घटना का कारण और नुकसान का पता चल सकेगा

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …